स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत के कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने 115.23 करोड़ के स्तर को पार किया


पिछले 24 घंटों में 72.94 लाख से अधिक टीके की खुराक दी गई

रिकवरी दर 98.28 प्रतिशत पर पहुंची

पिछले 24 घंटों में 11,106 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए

वर्तमान में भारत के सक्रिय मामले घटकर 1,26,620 पर

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (0.92 प्रतिशत) लगातार 56 दिनों से 2 प्रतिशत से कम

Posted On: 19 NOV 2021 9:50AM by PIB Delhi

पिछले 24 घंटों में 72,94,864 वैक्सीन की खुराक लगाने के साथ, भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 115.23 करोड़ (1,15,23,49,358) के पार पहुंच गया। यह उपलब्धि टीकाकरण के 1,18,39,293 सत्रों के माध्यम से हासिल की गई है।

आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:

एचसीडब्ल्यू

पहलीखुराक

1,03,81,645

 

दूसरीखुराक

93,79,604

एफएलडब्ल्यू

पहलीखुराक

1,83,75,320

 

दूसरीखुराक

1,62,71,064

18-44 आयुसमूह

पहलीखुराक

43,90,36,993

 

दूसरीखुराक

18,41,86,341

45 से 59 वर्षकेबीचकाआयुसमूह

पहलीखुराक

17,98,55,199

 

दूसरीखुराक

10,90,02,159

60 वर्षसेअधिक

पहलीखुराक

11,26,73,120

 

दूसरीखुराक

7,31,87,913

कुल

 

1,15,23,49,358

 

पिछले 24 घंटों में 12,789 रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संचयी संख्या बढ़कर 3,38,97,921 हो गई है।

भारत की रिकवरी दर बढ़कर 98.28 प्रतिशत हो गई है।

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा लगातार और सहयोगात्मक प्रयास से बीते 145 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 11,106 नए मामले सामने आए हैं।

देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या वर्तमान में 1,26,620 है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल सक्रिय मामलों का 0.37% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश भर में टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी के साथ, देश में पिछले 24 घंटों में 11,38,699 टेस्ट किए गए। कुल मिला कर, भारत ने अबतक 62.93 करोड़ से अधिक (62,93,87,540) जांच की जा चुकी हैं।

एक तरफ जहां, टेस्टिंग क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.92 प्रतिशत है जो बीते 56 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर आज 0.98 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 46 दिनों से 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है और लगातार 81 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

****

एमजे/एमएम/एके/एसएस



(Release ID: 1773155) Visitor Counter : 497