नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने अब तक का उच्चतम छमाही कर-उपरान्त लाभ दर्ज किया

Posted On: 13 NOV 2021 10:57AM by PIB Delhi

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था ने आज पहली छमाही तथा वित्त वर्ष 2021-22 के मद्देनजर 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही के अपने लेखा-परीक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा की।

कंपनी ने परिचालन से होने वाली कुल आय 684.80 करोड़ रुपये दर्ज की। इसके अलावा वित्त वर्ष 2022 के दूसरी तिमाही में 110.27 करोड़ रुपये का कर-उपरान्त लाभ अर्जित किया। कंपनी ने अब तक का  299.90 करोड़ रुपये का उच्चतम छमाही कर-उपरान्त लाभ दर्ज किया है।

इरेडा के निदेशक-मंडल ने 30 सितंबर, 2021 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष 2021-22 की पहली और दूसरी तिमाही के लेखा-परीक्षित वित्तीय परिणामों एको क बैठक में मंजूर किया। यह बैठक आज बुलाई गई थी। बैठक में कंपनी के प्रदर्शन और वृद्धि की सराहना की गई।

वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि की तुलना में 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुये छमाही परिणामों के विशेष बिन्दु इस प्रकार हैं:

  • 206.63 करोड़ रुपये की तुलना में कर-उपरान्त लाभ 299.90 करोड़ रुपये (अब तक का उच्चतम) दर्ज किया गया।
  • परिचालन से उत्पन्न होने वाली कुल आय 1284.94 करोड़ रुपये की तुलना में 1386.97 करोड़ रुपये बढ़ी। आठ प्रतिशत का इजाफा।
  • शुद्ध एनपीए में कटौती (%): 5.97 प्रतिशत की तुलना में 4.87 प्रतिशत। सोलह प्रतिशत की कमी।
  • नेट-वर्थ: 2742.98 करोड़ रुपये की तुलना में 3333.19 करोड़ रुपये, यानी 22 प्रतिशत इजाफा।
  • वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान समान अवधि की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के विशेष बिन्दुः
  • ऋण मंजूरीः 1172.32 करोड़ रुपये की तुलना में 5925.12 करोड़ रुपये, यानी 405 प्रतिशत इजाफा
  • ऋण अदायगीः 2041.34 करोड़ रुपये की तुलना में 3584.90 करोड़ रुपये, यानी 70 प्रतिशत इजाफा।

 

एमजी/एएम/एकेपी



(Release ID: 1771411) Visitor Counter : 373