उप राष्ट्रपति सचिवालय
देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए समाचार पत्र और मीडिया महत्वपूर्ण: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति ने मीडिया को आदर्श आधारित पत्रकारिता को बढ़ावा देने की सलाह दी
श्री नायडू ने स्वच्छ भारत जैसे आंदोलनों को लोकप्रिय बनाने में मीडिया की भूमिका की सराहना की
उपराष्ट्रपति ने मीडिया घरानों से कृषि से जुड़े मुद्दों, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया
उन्होंने नेल्लोर में साप्ताहिक पत्र ‘लॉयर’ की 40वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ’तुंगा पांडुगा’ में शिरकत की।
Posted On:
12 NOV 2021 7:02PM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति, श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज देश के लोकतांत्रिक चरित्र की रक्षा में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और मीडिया से निष्पक्ष तरीके उद्देश्यपूर्ण समाचार व सूचना प्रदान करने का आग्रह किया।
साप्ताहिक पत्र ’लॉयर’ की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर नेल्लोर में आयोजित ’तुंगा पांडुगा’ समारोह में शामिल हुए श्री नायडू ने पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में मूल्यों के पतन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मीडिया से उच्च मानकों को बनाए रखने और आदर्शों पर आधारित पत्रकारिता को बढ़ावा देने की अपील की।
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान समाचारपत्रों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सहित अनेक नेता पत्रिकाओं और समाचारपत्रों के माध्यम से सामाजिक आंदोलनों के अग्रदूत बने रहे। आज भी, मीडिया लोगों में जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि मीडिया ने कैसे स्वच्छ भारत अभियान को एक जन-आंदोलन में बदल दिया।
उन्होंने कहा कि मीडिया को हमेशा सत्य, निष्ठा और सटीकता के मूल्यों को बनाए रखना चाहिए। श्री नायडू ने मीडिया से कहा कि उन्हें दूसरों के दबावों के आगे नहीं झुकना चाहिए। उन्होंने मीडिया घरानों से कृषि, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तीकरण से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को कृषि संबंधी विषयों को स्थान देने और इसके लिए कुछ विशेष कार्यक्रम बनाने का सुझाव दिया।
उपराष्ट्रपति ने पत्रकार बिरादरी की सराहना की जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान निरंतर काम करते हुए कोविड से संबंधित उपयुक्त व्यवहार और टीके लेने की आवश्यकता को लेकर लोगों में अत्यंत जरूरी जागरूकता लाई। उन्होंने महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
कॉफी टेबल बुक का विमोचन करते हुए, श्री नायडु ने साप्ताहिक समाचारपत्र ’लॉयर’ का 40 साल तक सफलतापूर्वक प्रकाशन व संचालन करने के लिए इसके संस्थापकों और प्रबंधन की सराहना की।
कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य श्री वेमिरेड्डी प्रभाकर रेड्डी, लोकसभा सदस्य श्री मगुंटा श्रीनिवासुला रेड्डी, डीआरडीओ अध्यक्ष श्री जी. सतीश रेड्डी और संथा बायोटेक के संस्थापक अध्यक्ष श्री वरप्रसाद रेड्डी, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री श्रीनाथ रेड्डी, साप्ताहिक लॉयर के संपादक श्री तुंगा शिवा प्रभात रेड्डी व अन्य ने भाग लिया।
एमजी/एएम/पीकेजे
(Release ID: 1771365)
Visitor Counter : 472