इस्‍पात मंत्रालय

एनएमडीसी का अक्टूबर माह में अब तक का सर्वश्रेष्ठ निष्पादन

Posted On: 03 NOV 2021 1:48PM by PIB Delhi

इस्पात मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड  (एनएमडीसी) ने अक्टूबर के महीने में 3.33 मीट्रिक टन के लौह अयस्क उत्पादन और 3.58 मीट्रिक टन की बिक्री के साथ अपना बेहतर निष्पादन जारी रखा है। खनन के क्षेत्र में अग्रणी एनएमडीसी ने उत्पादन में 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो इसकी स्थापना के बाद से किसी भी अक्टूबर महीने में सर्वाधिक है और मजबूत घरेलू मांग के कारण सीपीएलवाई की तुलना में लौह अयस्क की बिक्री में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

वित्त वर्ष 2021-22 के पहले सात महीनों अक्टूबर 2021 तक कुल उत्पादन और बिक्री के आंकड़े क्रमशः 21.04 एमटी और 22.08 एमटी रहे, जो किसी भी अक्टूबर महीने के लिए अब तक का सबसे अच्छा निष्पादन है। कंपनी ने उत्पादन में 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिसमें इस अक्टूबर में डोनिमलाई से उत्पादित 0.5 मीट्रिक टन और पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 43 प्रतिशत बिक्री शामिल है।

(मिलियन टन)

 

अक्टूबर
2020

अक्टूबर 2021

वृद्धि का
%

अक्टूबर 2020 तक

अक्टूबर 2021 तक

वृद्धि का

%

उत्पादन

2.43

3.33

37%

14.66

21.04

43%

विक्रय

2.52

3.58

42%

15.43

22.08

43%

एनएमडीसी टीम को एक और प्रभावशाली निष्पादन के लिए बधाई देते हुए, एनएमडीसी के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब ने कहा, "भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक के रूप में, एनएमडीसी का निष्पादन खनन और विनिर्माण क्षेत्र की मौजूदा सकारात्मक बाजार भावना का संकेत है। अक्टूबर के त्योहारी महीने को मनाने के लिए हमारे पास एक से अधिक कारण हैं। मैं टीम को एक और शानदार महीने के लिए बधाई देना चाहता हूं और एनएमडीसी परिवार की ओर से सभी को त्योहारों की शुभकामनाएं देता हूं।

******

एमजी/एएम/एसकेएस/ओपी



(Release ID: 1769189) Visitor Counter : 282