विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

एनएचपीसी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारत सरकार को अंतिम लाभांश के रूप में 249.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया

Posted On: 26 OCT 2021 2:08PM by PIB Delhi

एनएचपीसी ने 21 अक्टूबर, 2021 को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारत सरकार को अंतिम लाभांश के रूप में 249.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह एक प्रमुख पनबिजली कंपनी और भारत सरकार का एक 'मिनी रत्न' श्रेणी- I उद्यम है।26 अक्टूबर, 2021 को नई दिल्‍ली में एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री ए.के. सिंहने केन्‍द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंहको पेमेंट इन्टिमेशन एडवाइस सौंपी। इस दौरान भारत सरकार के सचिव (विद्युत) श्री आलोक कुमार और भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव (विद्युत) श्री एस.के.जी. रहाटे भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 890.85 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान 05 मार्च, 2021 को किया गया था। यह वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कुल 1140.28 करोड़ रुपये के लाभांश का हिस्सा था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 जून, 2021 को हुई अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 0.35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी अंकित मूल्य (फेस वैल्यू) के 3.50 फीसदी की दर से अंतिम लाभांश की सिफारिश की थी। इसे 29 सितंबर, 2021 को आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त 05 मार्च, 2021 को 1.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी अंकित मूल्य के 12.50 फीसदी की दर से अंतरिम लाभांश का भुगतान किया गया था। इस प्रकार, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कुल 1.60 रुपये प्रति शेयर लाभांश का भुगतान किया गया है। एनएचपीसीके पास आज लगभग सात लाख शेयरधारक हैं और वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कुल लाभांश के रूप में 1607.21 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।इसमें अंतरिम लाभांश भी शामिल है। इससे पहलेवित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 1506.76 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।

27 मई, 2016 को जारी सीपीएसई के पूंजीगत पुनर्गठन पर निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रत्येक सीपीएसयू (केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम) को पीएटी के 30 फीसदी या नेट वर्थ के 5 फीसदी, इनमेंजो भी अधिक हो, की दर से एक न्यूनतम वार्षिक लाभांश का भुगतान करना जरूरी है। उपरोक्त दिशानिर्देशों के अनुरूप, एनएचपीसी ने कुल 1607.21 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है, जो वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कंपनी के नेट वर्थ मूल्य का 5.08 फीसदी और पीएटी का 49.71 फीसदी है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में एनएचपीसी ने 3233.37 करोड़ रुपये का कुल लाभ कमाया। इससे पहलेवित्तीय वर्ष 2019-20 में कंपनी के लिए यह आंकड़ा 3007.17 करोड़ था।

 

***

एमजी/एएम/एचकेपी/एसएस
 

 



(Release ID: 1766664) Visitor Counter : 461