PIB Headquarters

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 23 OCT 2021 7:51PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020FX3.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BPSF.jpg

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक टीके की 101.30 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं
  • देश में पिछले 24 घंटों में 16,326 नए रोगी सामने आए
  • संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.16 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक
  • बीते 24 घंटे में 17,677 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 3,35,32,126 हुई
  • देश में सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम, वर्तमान में 0.51 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से सबसे कम
  • भारत में वर्तमान में 1,73,728 सक्रिय मामले, 233 दिनों में सबसे कम
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.24 प्रतिशत, पिछले 29  दिनों से 2 प्रतिशत से कम
  • दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.20 प्रतिशत, पिछले 19 दिनों से 2 प्रतिशत से कम
  • अब तक कुल 59.84 करोड़ टेस्ट किए गए

#Unite2FightCorona#IndiaFightsCorona

PRESS INFORMATION BUREAU

MINISTRY OF INFORMATION & BROADCASTING

GOVERNMENT OF INDIA

 

Image

 

कोविड-19 अपडेट

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 101.30 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

पिछले 24 घंटों में 68 लाख से अधिक टीके लगाए गए

स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.16 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद उच्चतम है

पिछले 24 घंटों में 16,326 नये मामले सामने आए

भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या (1,73,728) है, जो पिछले 233 दिन में सबसे कम आंकड़ा है
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (1.24 प्रतिशत) पिछले 29 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे बनी हुई है

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 68,48,417 खुराकें देने के साथ 100 करोड़ से अधिक टीके के पड़ाव को पार कर आज सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 101.30 करोड़ (1,01,30,28,411) के पार पहुंच गया है। यह 1,00,29,602 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।

आज सवेरे सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्यौरा इस प्रकार है:

 

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,78,004

दूसरी खुराक

91,32,055

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,69,012

दूसरी खुराक

1,56,73,375

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

40,43,88,714

दूसरी खुराक

12,26,54,329

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

17,12,42,361

दूसरी खुराक

8,99,14,788

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

10,77,01,034

दूसरी खुराक

6,32,40,508

कुल

1,01,30,28,411

 

पिछले 24 घंटों में 17,677 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,35,32,126 है।

परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.16 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम दर है।



https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002XF2U.jpg

 

पिछले लगातार 118 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं सतत प्रयासों का ही परिणाम है।

पिछले 24 घंटों में कुल 16,326 नये मामले सामने आये।



https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003F1JV.jpg

सक्रिय मामले की संख्या 2 लाख से कम बनी हुई है और इस समय यह 1,73,728 है, जो 233 में दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.51 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।



https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004M2SF.jpg


देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 13,64,681 जांच की गईं। भारत ने अब तक 59.84 करोड़ से अधिक (59,84,31,162) नमूनों की कोविड जांच की है।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.24 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.20 प्रतिशत है। वह भी पिछले 19 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 54 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1765921

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 टीकों की उपलब्धता पर अपडेट
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 105.7 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराये गए हैं

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 12 करोड़ से अधिक बची हुई और अप्रयुक्त वैक्सीन की खुराकें उपलब्ध हैं

 

केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण के दायरे का विस्तार करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 का टीका सभी को उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीकाकरण की व्यवस्था कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को अधिक बेहतर बनाया जा सके।

केंद्र सरकार देशव्यापी कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

 

टीके की खुराकें

(23 अक्टूबर, 2021 तक)

अब तक की गई आपूर्ति

1,05,78,05,425

शेष टीके

12,02,54,104

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 105.7 करोड़ से अधिक (1,05,78,05,425) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 12 करोड़ से अधिक (12,02,54,104) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

 जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1765923

 

                 महत्वपूर्ण टवीट

एमजी/एएम/एजे



(Release ID: 1766084) Visitor Counter : 316