इस्‍पात मंत्रालय

केंद्रीय इस्पात मंत्री ने रूसी गणराज्य के ऊर्जा मंत्री के साथ मुलाकात की, कोकिंग कोयला क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए

Posted On: 14 OCT 2021 5:46PM by PIB Delhi

केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज रशियन एनर्जी वीक के दौरान मॉस्को में रूसी गणराज्य के ऊर्जा मंत्री श्री निकोले शुलगिनोव के साथ मुलाकात की। इस्पात बनाने और इस्पात क्षेत्र में आरएंडडी में उपयोग होने वाले कोकिंग कोयले में सहयोग के संबंध में दोनों देशों के बीच एक अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0012OD5.jpg

इस समझौते के माध्यम से भारत को अच्छी गुणवत्ता के कोकिंग कोयले की दीर्घकालिक आपूर्ति, कोकिंग कोयले के भंडारों के विकास और लॉजिस्टिक विकास, कोकिंग कोयले के उत्पादन के प्रबंधन में अनुभव, खनन प्रौद्योगिकियां साझा करने, बेनिफिकेशन और प्रोसेसिंग के साथ ही प्रशिक्षण सहित कोकिंग कोयले में संयुक्त परियोजनाओं/ व्यावसायिक गतिविधियों के कार्यान्वयन की कल्पना की गई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002711V.jpg

 

इस बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने इस्पात क्षेत्र में कोकिंग कोयले में सहयोग के अवसरों पर विचार विमर्श किया।

इस्पात मंत्री मॉस्को की दो दिवसीय यात्रा के दौरान रूस के अग्रणी इस्पात संस्थानों और कंपनियों के साथ भी मुलाकात करेंगे।

 

******

एमजी/एएम/एमपी/डीवी

 

 



(Release ID: 1763973) Visitor Counter : 419


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu