स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
कोविड-19 अपडेट
प्रविष्टि तिथि:
07 OCT 2021 9:19AM by PIB Delhi
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 92.63 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटे में 22,431 नए मामले सामने आये
सक्रिय मामलों की संख्या कुल मरीजों का 1% से भी कम हिस्सा है, वर्तमान में यह 0.72% है; जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है
वर्तमान में देश में कोविड रोगियों की संख्या 2,44,198 है; यह संख्या बीते 204 दिनों में सबसे न्यूनतम है
स्वस्थ होने की वर्तमान दर 97.95% है; मार्च 2020 के बाद से यह उच्चतम दर है
पिछले 24 घंटों में 24,602 कोविड रोगी ठीक हुए; स्वस्थ होने वालों की संख्या 3,32,00,258 हुई
पिछले 104 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (1.68%) 3% से कम बनी हुई है
पिछले 38 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर (1.57%) 3% से कम बनी हुई है
अब तक 57.86 करोड़ कोविड नमूनों की जांच हो चुकी है
***
एमजी/एएम/एनके/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 1761663)
आगंतुक पटल : 493