कोयला मंत्रालय

सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह

Posted On: 28 SEP 2021 3:04PM by PIB Delhi

सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) के सीएमडी और कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के निदेशक (तकनीकी) श्री बिनय दयाल ने कल सीएमपीडीआई, आरआई-वी, बिलासपुर का दौरा किया और वहां तैनात नई ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) का उद्घाटन किया। उन्होंने खान उत्पादन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए नई तकनीक का उपयोग करने की सिफारिश की। श्री दयाल ने साइज्मिक डेटा प्रोसेसिंग और इंटरप्रेटेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया और कोयला मंत्रालय के तहत मिनी रत्न कंपनी सीएमपीडीआई द्वारा खरीदे गए पैराडाइम सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली और उपयोगिता की भी समीक्षा की।

आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) समारोह के हिस्से के रूप में, श्री दयाल और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आरआई-वी परिसर में पौधे लगाए और सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-वी के आवासीय परिसर/कॉलोनी का दौरा किया और संस्थान में उपलब्ध सारी सुविधाओं और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण किया।

आजादी का अमृत महोत्सव समारोह को बढ़ावा देने के लिए सीएमपीडीआई के आरआई-II, धनबाद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। आजादी का अमृत महोत्सव से जुड़ी गतिविधियों के तहत करमाटांड के अपग्रेडेड हाईस्कूल में आयोजित भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इस मौके पर बच्चों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के योगदान के बारे में बताया। देश के स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इस समारोह के मुख्य आकर्षण में से एक थी। प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ भाग लिया।

****

एमजी/एएम/पीएस/एसके



(Release ID: 1759069) Visitor Counter : 470