महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

पोषण अभियान पर क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो, गुवाहाटी के द्वारा वेबिनार का आयोजन 

Posted On: 21 SEP 2021 5:35PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के साथ बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और दुग्धपान कराने वाली माताओं में पोषण से जुड़ी स्थितियों में सुधार और कुपोषण के मुद्दों को मिशन मोड में सुलझाने के लिये सितंबर के माह के दौरान देश भर में 'पोषण माह' मनाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो, गुवाहाटी ने मंगलवार को पोषण अभियान  पर वेबिनार आयोजित किया जिसमें पोषण के महत्व पर चर्चा की गयी। वेबिनार का विषय 'पोषण अभियान- महिलाओं एवं बच्चों में पोषण एवं प्रतिरक्षा' था।

अपने स्वागत भाषण में श्री अरिजीत चक्रवर्ती, उप निदेशक, आरओबी, गुवाहाटी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे पोषण अभियान अगले तीन वर्षों में कुपोषण में उल्लेखनीय ढंग से कमी कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मिशन का मुख्य उद्देश्य कुपोषण में कमी लाना और 2022तक देश में बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाना है।

डॉ. पूजा जायसवाल, एमबीबीएस, क्लीनिकल एंड स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट, ने कहा कि जीवन के हर चरण में स्वास्थ्य और सेहत के लिए पोषण आवश्यक है। उन्होंने कुपोषण के जीवन चक्र पर असर के मुद्दों को हल करने के लिए पोषण अभियान की चर्चा एक प्रोग्रामेटिक दृष्टिकोण के रूप में की। उन्होंने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने माताओं के आहार में पर्याप्त प्रोटीन सेवन पर जोर दिया और प्रतिभागियों को गर्भावस्था के दौरान एनीमिया से बचने के लिए स्वस्थ आहार की आवश्यकता के बारे में बताया।

श्रीमती रोनिका देवर्षि, सलाहकार, एसपीएमयू, पोषण अभियान, असम ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे किशोरों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और दुग्धपान कराने वाली माताओं के पोषण संबंधी स्थितियों में सुधार के लिए भारत की प्रमुख योजना के रूप में पोषण अभियान की परिकल्पना की गई है। उन्होंने राज्य में पोषण अभियान द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों और पोषण माह के दौरान की गई विशेष गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

श्रीमती डब्ल्यू पंथोबी सिंघा ने वेबिनार का संचालन और सार प्रस्तुत किया और श्रीमती स्मिता सैकिया, एमसीओ, पीआईबी ने वक्ताओं और उपस्थित प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ वेबिनार की समापन टिप्पणी दी। वेबिनार में क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने भाग लिया।

*****


एमजी/एएम/एसएस



(Release ID: 1756918) Visitor Counter : 232


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Punjabi