वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

कोविड 19 से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद, भारत ने अप्रैल-अगस्त (2021-22) में कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में लगभग 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की


एपीडा बास्केट में उत्पादों का निर्यात अप्रैल-अगस्त (2020-21) के 6,485 मिलियन डॉलर की तुलना में चालू वित्त वर्ष (2021-22) के पहले पांच महीनों के दौरान बढ़कर 7,902 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया

Posted On: 21 SEP 2021 6:26PM by PIB Delhi

कृषि ऊपज की निर्यात संभावनाओं को व्यापक रूप से बढ़ावा देते हुए, भारत ने 2021-22 (अप्रैल-अगस्त) में कृषि संबंधी तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में 21.8 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि अर्जित की है।

वाणिज्यिक आसूचना तथा सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएंडएस) द्वारा जारी त्वरित अनुमानों के अनुसार, कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के उत्पादों के समग्र निर्यात ने 2021 के अप्रैल-अगस्त के दौरान डॉलर के हिसाब से पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

एपीडा के उत्पादों का समग्र निर्यात 2020 के अप्रैल-अगस्त के 6,485 मिलियन डॉलर की तुलना में 2021 के अप्रैल-अगस्त के दौरान बढ़कर 7,902 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

कोविड 19 से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद, निर्यात में यह बढोतरी हासिल की गई है। कृषि-निर्यात में इस उल्लेखनीय बढोतरी को देश के कृषि संबंधी एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में वृद्धि पर जोर दिए जाने के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में देखा जा रहा है।

चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों के दौरान कृषि संबंधी एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में जोरदार वृद्धि वित्त वर्ष 2020-21 में निर्यात में देखी गई वृद्धि की निरंतरता में है। डब्ल्यूटीओ के व्यापार मानचित्र के अनुसार, वर्ष 2019 में 37 बिलियन डॉलर के कुल कृषि-निर्यातो के साथ भारत विश्व रैकिंग में नौवें स्थान पर है।

चावल के निर्यात ने 13.7 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज कराई और यह 2020 के अप्रैल-अगस्त के 3,359 मिलियन डॉलर की तुलना में 2021 के अप्रैल-अगस्त में 3,820 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

त्वरित अनुमानों के अनुसार, ताजे फलो तथा सब्जियों ने डॉलर के हिसाब से 6.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई जबकि सीरियल्स प्रीपरेशंस जैसे प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों और विविध प्रसंस्कृत मदों के निर्यात में 41.9 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई। अप्रैल-अगस्त 2020-21 में, ताजे फलो तथा सब्जियों का निर्यात 1,013 मिलियन डॉलर के बराबर था जो अप्रैल-अगस्त 2021-22 में 1,075 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

भारत ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) के पहले पांच महीनों के दौरान अन्य मोटे अनाजों के निर्यात में 142.1 प्रतिशत की उछाल दर्ज की जबकि मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों के निर्यात में 31.1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। अन्य मोटे अनाजों का निर्यात अप्रैल-अगस्त 2020 के 157 मिलियन डॉलर की तुलना में अप्रैल-अगस्त 2021 में 379 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया तथा मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात अप्रैल-अगस्त 2020 के 1185 मिलियन डॉलर की तुलना में अप्रैल-अगस्त 2021 के दौरान 1554 मिलियन डॉलर तक जा पहुंचा।

काजू के निर्यात में अप्रैल-अगस्त 2021 के दौरान 28.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जो अप्रैल-अगस्त 2020 के 144 मिलियन डॉलर की तुलना में अप्रैल-अगस्त 2021 में 185 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

वाणिज्य मंत्रालय के तहत कार्यरत एपीडा द्वारा की गई पहलों ने देश को ऐसे समय में यह उपलब्धि हासिल करने में सहायता की है जब अधिकांश व्यावसायिक गतिविधियों को कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर आने के बाद लगाये जाने वाले प्रतिबंधों के कारण भारी झटका लगा था। कृषि संबंधी एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में यह वृद्धि विभिन्न देशों में बी2बी प्रदर्शनियों के आयोजन, भारतीय दूतावासों की सक्रिय भागीदारी के द्वारा उत्पाद विशिष्ट तथा सामान्य विपनण अभियानों के माध्यम से कृषि संबंधी एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात संवर्धन के लिए एपीडा की विभिन्न पहलों के कारण संभव हो पाई है।

एपीडा ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ कृषि और प्रसंस्कृत उत्पादों पर और अमेरिका के साथ हस्तशिल्प सहित जीआई उत्पादों पर वर्चुअल तरीके से क्रेता-विता बैठकों का आयोजन करने के द्वारा भारत में पंजीकृत भौगोलिक संकेतकों (जीआई) वाले उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की है। एपीडा निर्यात की गई प्रमुख कृषि संबंधी कमोडिटीज के जीआई उत्पादों को लोकप्रिय बनाने के लिए संभावित आयातक देशों के साथ वर्चुअल क्रेता-विता बैठकों (वीबीएसएम) का आयोजन करने की पहल लगातार कर रहा है।

निर्यात किए जाने वाले उत्पादों का निर्बाधित गुणवत्ता प्रमाणन सुनिश्चित करने के लिए एपीडा ने उत्पादों तथा निर्यातकों के एक व्यापक रेंज को परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत भर में 220 प्रयोगशालाओं को मान्यता दी है।

एपीडा निर्यात परीक्षण तथा अवशिष्ट निगरानी योजनाओं के लिए मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं के उन्नयन तथा सुदृढ़ीकरण में भी सहायता करता है। एपीडा कृषि संबंधी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अवसंरचना विकास, गुणवत्ता सुधार तथा बाजार विकास की वित्तीय सहायता स्कीमों के तहत भी मदद उपलब्ध कराता है।

एपीडा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों में निर्यातकों की सहभागिता आयोजित करता है जो निर्यातकों को वैश्विक मार्केट प्लेस में उनके खाद्य उत्पादों के विपणन के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। एपीडा कृषि-निर्यातों को बढ़ावा देने के लिए आहार, ॅर्गेनिक वल्र्ड कांग्रेस, बायोफैक इंडिया आदि जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों का भी आयोजन करता है।

एपीडा अंतरराष्ट्रीय बाजार की गुणवत्ता आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बागवानी उत्पादांे के लिए पैक-हाउसेज का पंजीकरण भी शुरु करता है। उदाहरण के लिए, मूंगफली के छिलकों तथा ग्रेडिंग तथा प्रसंस्करण इकाइयों के लिए निर्यात इकाइयों के पंजीकरण का उद्वेश्य ईयू तथा गैर ईयू देशों के लिए गुणवत्ता अनुपालन सुनिश्चित करना है।

एपीडा वैश्विक खाद्य सुरक्षा तथा गुणवत्ता आवश्यकताओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए मांस प्रसंस्करण संयंत्रों तथा बूचड़खानों का पंजीकरण भी करता है। एक अन्य प्रमुख पहल में ट्रैसियबिलिटी सिस्टमों का विकास और कार्यान्वयन शामिल है जो आयातक देशों की खाद्य सुरक्षा तथा गुणवत्ता अनुपालन सुनिश्चित करता है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, एपीडा निर्यातकों के बीच विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व्यापार विश्लेषणात्मक सूचना, बाजार पहुंच सूचना का संकलन करना तथा प्रचारित करना और व्यापार पूछताछ का समाधान करता है।

 

         भारत का निर्यात तुलनात्मक विवरण: एपीडा उत्पाद

 

 

उत्पाद शीर्ष

( अप्रैल-अगस्त, 2021)

 

( अप्रैल-अगस्त )

2020-21

प्रतिशत बदलाव ( अप्रैल-अगस्त, 2021)

 

करोड़ रुपये में

मिलियन डॉलर में

 

करोड़ रुपये में

मिलियन डॉलर में

 

मिलियन डॉलर में

 

फल एवं सब्जियां

 

7646

1013

7959

1075

6.1

सीरियल प्रीपरेशंस एवं विविध प्रसंस्कृत मदें 

4719

627

6579

889

41.9

मांस, डेयरी तथा पोल्ट्री उत्पाद 

8921

1185

11493

1554

31.1

चावल

25335

3359

28269

3820

13.7

अन्य मोटे अनाज 

1177

157

2805

379

142.1

काजू

1086

144

1372

185

28.5

कुल

48885

6485

58478

7902

21.8

स्रोत: अप्रैल-अगस्त, 2021 के लिए त्वरित अनुमान

***** 

एमजी/एएम/एसकेजे



(Release ID: 1756897) Visitor Counter : 478


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu