प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बातचीत की

Posted On: 21 SEP 2021 6:13PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज फ्रांस के राष्ट्रपति महामहिम इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम सहित विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। इस संदर्भ में, उन्होंने आतंकवाद के संभावित प्रसार, नशीले पदार्थों के व्यापार, अवैध हथियारों और मानव तस्करी के साथ-साथ मानवाधिकारों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में अपनी-अपनी चिंताओं को साझा किया।

उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग और क्षेत्र में स्थिरता एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने में भारत-फ्रांस साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका की समीक्षा की।

दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की भावना के आधार पर घनिष्ठ और नियमित परामर्श जारी रखने पर सहमति व्यक्त की और पारस्परिक संबंधों को मज़बूत बनाने पर भी जोर दिया।

***

एमजी/एएम/एमकेएस/एसके


(Release ID: 1756792) Visitor Counter : 637