पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने स्कूली छात्रों के ज्ञानर्जन के लिए सकर रॉड पंप के अध्ययन दौरे का आयोजन किया
Posted On:
21 SEP 2021 4:08PM by PIB Delhi
भारत की दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय अन्वेषण एवं उत्पादन कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत मनाये जा रहे समारोह के एक भाग के रूप में 21 सितंबर 2021 को दुलियाजान में अपने एक प्रतिष्ठान में स्कूली छात्रों के लिए सकर रॉड पंप के अध्ययन के वास्ते उनके दौरे का आयोजन किया।
ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्रोडक्शन इंजीनियरों ने छात्रों को रॉड पंप के कार्यों एवं बारीकियों के बारे में बताया। इंजीनियरों ने छात्रों को एक कुएं में कृत्रिम लिफ्ट तकनीक के बारे में समझाया जो नीचे तल से सतह तक तेल पहुंचाने के लिए यांत्रिक ऊर्जा प्रदान करती है। छात्रों को बताया गया कि इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों के संचालन के लिए तकनीक कितनी कुशल, सरल व आसान है, और इसका उपयोग तेल उत्पादन दर को अधिकतम करने हेतु बहुत कम तल-छेद दबाव पर कुएं को पंप करने के लिए किया जा सकता है।
आस-पास के विद्यालयों के लगभग 25 छात्रों ने आज ऑयल इंडिया लिमिटेड की इस साइट का दौरा किया और रॉड पंप तथा हाइड्रोकार्बन उत्पादन प्रक्रिया में इसके कार्य के बारे में जानकर सभी को प्रसन्नता हुई।
***
एमजी/एएम/एनके/सीएस
(Release ID: 1756754)
Visitor Counter : 404