PIB Headquarters

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 16 SEP 2021 3:58PM by PIB Delhi

 

Coat of arms of India PNG images free download

 

 

 

 

 

 

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की 76.57 करोड़ खुराकें दी गई हैं।

पिछले 24 घंटों में 30,570 नए मामले सामने आए हैं।

सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है।

भारत में सक्रिय मामले 3,42,923 हैं।

मरीजों के ठीक होने की दर इस समय 97.64 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 38,303 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,25,60,474 हो गई है।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.93 प्रतिशत है जो कि पिछले 83 दिनों से 3 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.94 प्रतिशत है, यह पिछले 17 दिनों से 3 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

अब तक कुल 54.77 करोड़ जांच की गई है।

 

 

 

#Unite2FightCorona

#IndiaFightsCorona

पत्र सूचना कार्यालय

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

भारत सरकार

 

 

कोविड-19 पर अपडेट

भारत में कोविड-19 का समग्र टीकाकरण कवरेज 76.57 करोड़ से अधिक हुआ

पिछले 24 घंटों में 64.5 लाख से अधिक खुराकें दी गईं

रोगियों के स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 97.64 प्रतिशत है

पिछले 24 घंटों में 30,570 नए मामले सामने आए हैं

भारत में सक्रिय मामले 3,42,923 हैं जोकि कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.93 प्रतिशत है जो कि पिछले 83 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है

 

पिछले 24 घंटों में 64,51,423 वैक्सीन की खुराक देने के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अनंतिम रिपोर्टों के अनुसार 76.57 करोड़ (76,57,17,137) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 77,22,914 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार है:

 

स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू)

पहली खुराक

1,03,65,645

दूसरी खुराक

86,41,364

 

अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ता    (एफएलडब्ल्यू)

पहली खुराक

1,83,40,334

दूसरी खुराक

1,42,03,101

 

18-44 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

30,91,72,935

दूसरी खुराक

4,88,51,566

 

45-59 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

14,62,56,729

दूसरी खुराक

6,50,07,644

 

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

9,45,11,108

दूसरी खुराक

5,03,66,711

कुल

76,57,17,137

 

केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पिछले 24 घंटों में 38,303 रोगियों के स्वस्थ होने से स्वास्थ्य लाभ लेने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,25,60,474 हो गई है।

परिणामस्वरूप, भारत में रोगियों के स्वस्थ होने की दर 97.64 प्रतिशत है।

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले लगातार 81 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में 30,570 नए मामले सामने आए।

वर्तमान में सक्रिय मामले 3,42,923 हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव  मामलों का 1.03 प्रतिशत है।

देश भर में जाँच क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15,79,761 जाँच की गई हैं। भारत में अब तक कुल 54.77 करोड़ (54,77,01,729) जाँच की गई हैं।

देश भर में जाँच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.93 प्रतिशत है, जो कि पिछले 83 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे बनी हुई है दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.94 प्रतिशत दर्ज की गई। दैनिक पॉजिटिविटी दर भी पिछले 17 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और 100 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें- https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1755361

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता पर अपडेट

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 76.11 करोड़ से अधिक टीके की खुराक प्रदान की गई

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 5.33 करोड़ से अधिक शेष व अप्रयुक्त टीके की खुराकें उपलब्ध हैं, 1.65  करोड़ से अधिक खुराकें भेजे जाने की प्रक्रिया में हैं

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

टीके की खुराकें

(16 सितंबर, 2021 तक)

अब तक की गई आपूर्ति

76,11,49,825

भेजे जाने की प्रक्रिया में

1,65,76,510

शेष व अप्रयुक्त टीके की खुराकें

5,33,75,475

 

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और अन्य माध्यमों से टीके की 76.11 करोड़ से अधिक (76,11,49,825) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अतिरिक्त 1.65 करोड़ (1,65,76,510) से अधिक खुराकें भेजे जाने की प्रक्रिया में हैं।

अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 5.33 करोड़ से अधिक (5,33,75,475) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें- https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1755345

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने सफदरजंग अस्पताल में कई स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन किया

 

अस्पताल के कर्मचारियों को पूरे देश के लिए इसे एक आदर्श अस्पताल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया

"आइए हम नए भारत के लिए स्वास्थ्य प्रणाली को समग्र रूप से बदलने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की दिशा में काम करें"

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने आज यहां सफदरजंग अस्पताल में कई रोगी केंद्रित सुविधाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने अस्पताल के नए ब्लॉक में एक बाल दुर्व्‍यवहार देखभाल केन्‍द्र और बुजुर्ग दुर्व्‍यवहार देखभाल केंद्र के साथ-साथ तीसरे पीएम-केयर्स प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन ऑक्सीजन प्लांट (क्षमता 1 मीट्रिक टन) और अस्पताल परिसर में नए अस्थायी अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने एक पुस्तिका "क्वालिटी की बात" का विमोचन किया और अस्पताल को इसके प्रवेश स्तर का एनएबीएच प्रत्यायन प्रमाणपत्र भी प्रदान किया।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें- https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1755509

महत्वपूर्ण ट्वीट

****

एमजी/एएम/एसके



(Release ID: 1755618) Visitor Counter : 211