संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री विजय गोयल ने गांधी स्मृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला

Posted On: 11 SEP 2021 2:43PM by PIB Delhi

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल ने कल गांधी स्मृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर स्थित गांधी स्मृति, नई दिल्ली में एक समारोह में कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर गांधी स्मृति में संबोधित करते हुए, श्री विजय गोयल ने कहा, "मुझे जीएसडीएस का उपाध्यक्ष बनाकर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने मुझ पर भरोसा जताया है और अहम जिम्मेदारी दी है। हम महात्मा गांधी के जीवन, शिक्षाओं और दर्शन के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि महात्मा गांधी के जीवन के संदेश को पूरे देश और हर घर तक पहुंचाने की जरूरत है। श्री गोयल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की प्रमुख परियोजनाओं जैसे 'स्वच्छता', 'डिजिटल इंडिया', 'शौचालयों का निर्माण' के बारे में बात करते हुए कहा कि ये सकारात्मक योजनाएं गांधी जी के प्रगतिशील भारत के विजन को प्रदर्शित करती हैं।

जीएसडीएस के पूर्व निदेशक, श्री दीपांकर श्री ज्ञान ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि समिति और उसके काम कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के माध्यम से महात्मा गांधी के जीवन के संदेश को आगे ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

                                *****

एमजी/एएम/पीएस/एसएस


(Release ID: 1754178)