उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

केन्द्र ने राज्यों से मिल मालिकों और स्टॉकिस्ट के पास तिलहनों और खाद्य तेलों के भंडार का खुलासा करने के लिए कहा


खाद्य तेलों की उपलब्धता में अनुचित व्यवहार पर रोक लगाने और पारदर्शिता लाने के लिए कदम उठाया

Posted On: 09 SEP 2021 7:18PM by PIB Delhi

खाद्य तेलों की उपलब्धता में अनुचित व्यवहार पर रोक लगाने और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से, केन्द्र ने राज्यों से मिल मालिकों और स्टॉकिस्टों के पास तिलहनों और तेलों के भंडार की जानकारी लेने के लिए कहा है।

इस कदम को यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है कि कोई अनुचित कार्य न हो और किसी प्रकार की जमाखोरी के कारण खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी न हो।

यह कोई भंडारण सीमा का आदेश नहीं है।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण सचिव द्वारा इस मामले को आगे बढ़ाने और इसका उचित पालन सुनिश्चित करने के लिए कल राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक करने की उम्मीद है।

****

एमजी/एएम/एमपी/एसएस



(Release ID: 1753621) Visitor Counter : 666