आयुष
‘आपके घर तक आयुष’ को संभव बनाने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों ने हाथ मिलाया
पूर्वोत्तर राज्यों के आयुष और स्वास्थ्य मंत्रियों का सम्मेलन कल गुवाहाटी में होगा
Posted On:
27 AUG 2021 5:36PM by PIB Delhi
पूर्वोत्तर के सभी राज्य औषधियों की आयुष प्रणाली और इसके निवारक, उपचार व पुनर्वास से संबंधित पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं। आयुष एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, 28 अगस्त को एक सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के आयुष और स्वास्थ्य मंत्री भाग ले रहे हैं। केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई और असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ इस अवसर पर शोभा बढ़ाएंगे। यह सम्मेलन असम एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज, खानापारा, गुवाहाटी में होगा।
पूर्वोत्तर के राज्य प्राकृतिक संसाधनों और पारम्परिक अभ्यासों के मामले में काफी संपन्न हैं, जो औषधियों की आयुष प्रणालियों की मुख्य क्षमता में काफी अंशदान करते हैं। इस संबंध में, यह महसूस किया गया है कि आयुष प्रणालियों को पूर्वोत्तर राज्यों में कुशलता के साथ मुख्यधारा में लाया जा सकता है और ज्यादा लोकप्रिय बनाया जा सकता है। इस सम्मेलन से पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के लिए जनता तक प्रभावी ढंग से और सहयोगात्मक रूप से औषधियों की आयुष प्रणालियों के लाभ पहुंचाने के अवसर मिलेंगे, साथ ही उनके बीच विशेष रूप से कोविड प्रबंधन में इसके निवारक, उपचार और पुनर्वास संबंधी पहुलों के बारे में जागरूकता का प्रसार होगा।
राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) के अंतर्गत आयुष मंत्रालय ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में आयुष इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर खास जोर दिया है। मंत्रालय ने 50 बिस्तर वाले नए एकीकृत आयुष अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पतालों जैसी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में आयुष प्रणालियों की स्थापना को समर्थन दिया है। पूर्व में मंत्रालय ने क्षेत्र में खेती से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देकर औषधीय पौधों को प्रोत्साहन देने में भी सहयोग किया है।
शिलॉन्ग स्थित नॉर्थ-ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड होम्योपैथी (एनईआईएएच) ने पहले ही राष्ट्रीय आयुर्वेद एवं होम्योपैथी शिक्षण संस्थान के रूप में काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा, भारत सरकार ने नॉर्थ ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ फोक मेडिसिन (एनईआईएफएम), पासीघाट, अरुणाचल प्रदेश का नाम और अधिकार पत्र में बदलाव करके इसे नॉर्थ ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड फोक मेडिसिन रिसर्च (एनईआईएएफएमआर) कर दिया है। इससे यह क्षेत्र में आयुर्वेद शिक्षा को मजबूत बनाने में सक्षम हो जाएगा। इसके अलावा, कोविड-19 महामारी के दौरान कार्यबल सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर को क्षेत्र के लोगों के हित में भी उपयोग किया गया था।
***
एमजी/एएम/एमपी/डीए
(Release ID: 1749670)
Visitor Counter : 411