विधि एवं न्याय मंत्रालय
प्रेस विज्ञप्ति
Posted On:
26 AUG 2021 7:35PM by PIB Delhi
भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 के खंड (2) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद न्यायमूर्ति श्री (i) अभय श्रीनिवास ओका, मुख्य न्यायाधीश, कर्नाटक उच्च न्यायालय, (ii) विक्रम नाथ, मुख्य न्यायाधीश, गुजरात उच्च न्यायालय, (iii) जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, मुख्य न्यायाधीश, सिक्किम उच्च न्यायालय, (iv) कुमारी न्यायमूर्ति हिमा कोहली, मुख्य न्यायाधीश, तेलंगाना उच्च न्यायालय, (v) न्यायमूर्ति श्रीमती बैंगलोर वेंकटरमैया नागरत्ना, न्यायाधीश, कर्नाटक उच्च न्यायालय, (vi) चुडालायिल थेवन रवि कुमार, न्यायाधीश, केरल उच्च न्यायालय, (vii) एम.एम. सुंदरेश, जज, मद्रास हाई कोर्ट (viii) न्यायमूर्ति कुमारी बेला मधुरा त्रिवेदी, न्यायाधीश, गुजरात उच्च न्यायालय, और (ix) श्री पामिडीघंटम श्री नरसिम्हा, अधिवक्ता, उच्चतम न्यायालय को वरिष्ठता के क्रम में उच्चतम न्यायालय में अपने कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से न्यायाधीशों के रूप में सहर्ष नियुक्त करते हैं।
एमजी/एएम/एसटी
(Release ID: 1749467)
Visitor Counter : 283