राष्ट्रपति सचिवालय
राष्ट्रपति ने पारसी नववर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी
प्रविष्टि तिथि:
15 AUG 2021 6:46PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने पारसी नववर्ष की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई दी है।
अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा, “पारसी नववर्ष के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे पारसी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।
इस देश के सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में पारसी समुदाय का अतुलनीय योगदान है। उनकी जीवनशैली, कार्यशैली और अपनी संस्कृति के संरक्षण के प्रति उनका अटूट समर्पण देशवासियों के जेहन में पारसी समुदाय के प्रति प्रशंसा की भावना जगाता है। पारसी समाज द्वारा मनाया जाने वाला यह वार्षिक उत्सव उनके और हम सभी के लिए हर्ष व उल्लास का अवसर है।
पारसी नववर्ष का यह पर्व हम सभी के जीवन में एकता, समृद्धि व खुशियां लाए और नागरिकों के बीच आपसी सद्भाव और भाईचारे की भावना को और अधिक मजबूत करे।”
*****
एमजी/एएम/आर/एसके
(रिलीज़ आईडी: 1746156)
आगंतुक पटल : 442