रक्षा मंत्रालय

"आजादी का अमृत महोत्सव"


​​​​​​​हिंडन वायुसेना स्टेशन में देश के वीरता पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में कार्यक्रम

Posted On: 14 AUG 2021 5:11PM by PIB Delhi
  1. "आजादी का अमृत महोत्सव" विषय के अंतर्गत भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 14 अगस्त 2021 को हिंडन वायुसेना स्टेशन में वीरता पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवारों को सम्मानित करने वाला एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। निम्नलिखित वीरता पुरस्कार विजेताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों को इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया:-

(क) स्वर्गीय मेजर मोहित शर्मा, अशोक चक्र सेना पदक

(ख) कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी, वीर चक्र

  1. अशोक चक्र से सम्मानित स्वर्गीय मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा और श्रीमती सुशीला शर्मा और कर्नल टीपी त्यागी एवं श्रीमती टीपी त्यागी ने इस अवसर पर शिरकत की। एयर कमोडोर मनीष कुमार गुप्ता एवीएसएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग, हिंडन वायुसेना स्टेशन ने वीरता पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवारों को स्टेशन कर्मियों और अन्य आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित किया। एयर ऑफिसर कमांडिंग ने वीरता पुरस्कार विजेताओं की उनके मेधायुक्त सेवा के कार्यकाल के दौरान उच्चतम सैन्य मानक स्थापित करने के लिए सराहना की। जीएपी पोर्टल पर पंजीकृत कुल 4 छात्रों को भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए आमंत्रित किया गया था।
  2. पुरस्कार पाने वालों ने कहा कि इस सम्मानित व्यहवार ने उन्हें छुआ और उन्हें बहुत गर्व महसूस कराया। आमंत्रित अतिथियों के लिए पुरस्कार विजेताओं के साहस को प्रदर्शित करने वाले वीडियो क्लिप्स प्रदर्शित किए गए जिन्होंने 1971 के युद्ध में सैनिकों द्वारा सामना की गई चुनौतियों तथा जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में 2009 में आतंक रोधी अभियान के दौरान झेली गई चुनौतियों का साक्षात विवरण प्रदान किया। वीर चक्र से सम्मानित कर्नल टीपी त्यागी ने उपस्थित लोगों के साथ 1971 के युद्ध के अपने अनुभव साझा किए।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/photo3UI7D.jpeghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/photo4KROT.jpeg

एमजी/एएम/एबी/डीवी

 



(Release ID: 1745912) Visitor Counter : 326