रक्षा मंत्रालय

भारतीय सेना की टीम तेहराम शेहर ग्लेशियर की पांच अछूती चोटियों पर एक साथ चढ़ने का प्रयास करेगी

Posted On: 11 AUG 2021 4:25PM by PIB Delhi

9 अगस्त 2021 को सियाचिन बेस कैंप से मेजर जनरल आकाश कौशिक, चीफ ऑफ स्टाफ, फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स द्वारा सियाचिन ग्लेशियर के पास तेहराम शेहर ग्लेशियर में स्थित पांच अछूती चोटियों पर एकसाथ चढ़ने के लिए एक अभियान को हरी झंडी दिखाई गई। लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट अप्सरासस I, अप्सरासस II, अप्सरासस III, पीटी-6940 और पीटी-7140 एक साथ चढ़ने का प्रयास करेगी। बेस कैंप में आयोजित समारोह में सियाचिन बेस कैंप में तैनात सैनिकों के साथ-साथ भारतीय सेना में सेवारत अनुभवी स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic111Aug7K9P.JPG

 


https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic211AugC5CJ.jpg

***

एमजी/एएम/एबी/डीवी



(Release ID: 1744950) Visitor Counter : 402