सूचना और प्रसारण मंत्रालय

न्यूज़ ऑन एयर रेडियो लाइव-स्ट्रीम की वैश्विक रैंकिंग


ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक पायदान ऊपर चढ़े, रेनबो कन्नड़ ने शीर्ष 10 में प्रवेश किया

Posted On: 23 JUL 2021 1:31PM by PIB Delhi

विश्व स्तर पर (भारत को छोड़कर) शीर्ष देशों की नवीनतम रैंकिंग में जहां न्यूज़ ऑन एयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम सबसे अधिक लोकप्रिय हैं, ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर पहुंच गया है, जबकि फिजी चौथे स्थान पर खिसक गया है। इंग्लैंड इस रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।

विश्व स्तर पर (भारत को छोड़कर) ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) स्ट्रीम की शीर्ष रैंकिंग में बड़ा बदलाव आया है। एआईआर कोडाईकनाल ने 8वें स्थान से उछलकर छठे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि रेनबो कन्नड़ कामनबिलु ने एआईआर तमिल को शीर्ष 10 से बाहर करते हुए 10वां स्थान हासिल किया है।

इस सप्ताह के नए बदलाव में शीर्ष एआईआर स्ट्रीम के लिए विभिन्न देशों (भारत को छोड़कर) की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि एफएम गोल्ड दिल्ली और एफएम रेनबो दिल्ली, दक्षिण प्रशांत में द्विपीय देश कुक आइलैंड्स में काफी लोकप्रिय हैं। आकाशवाणी की कन्नड़ सेवाएं अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में काफी लोकप्रिय हैं। यह भी आश्चर्य की बात नहीं है कि विविध भारती और आकाशवाणी पंजाबी पाकिस्तान में भी बहुत लोकप्रिय हैं। मध्य पूर्व में प्रवासी भारतीयों के कारण एआईआर मलयालम संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, सऊदी अरब, ओमान, बहरीन और कतर में इस चार्ट में शीर्ष स्थान पर है।

ऑल इंडिया रेडियो की 240 से अधिक रेडियो सेवाएं प्रसार भारती के आधिकारिक ऐप न्यूज़ ऑन एयर पर लाइव-स्ट्रीम की जाती हैं। न्यूज़ ऑन एयर ऐप पर इन ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीम्स के केवल भारत में श्रोता है, बल्कि दुनिया के 85 से अधिक देशों और 8000 शहरों में भी बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद हैं।

नीचे भारत के अलावा शीर्ष देशों की एक झलक दी गई है, जहां न्यूज़ ऑन एयर ऐप पर एआईआर लाइव-स्ट्रीम और दुनिया के अन्य हिस्सों में न्यूज़ ऑन एयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीम बहुत लोकप्रिय हैं। नीचे की तालिका में इसे देश वार देखा जा सकता है। ये रैंकिंग 1 जुलाई से 15 जुलाई, 2021 तक पाक्षिक डाटा पर आधारित हैं। इस डाटा में भारत शामिल नहीं है।

न्यूज़ ऑन एयर ग्लोबल टॉप 10 स्ट्रीम्स

रैंक

एआईआर स्ट्रीम

1

विविध भारती नेशनल

2

एफएम गोल्ड दिल्ली

3

एफएम रैनबो दिल्ली

4

आकाशवाणी मलयालम

5

आकाशवाणी चेन्नई रेनबो

6

आकाशवाणी कोडाइकनाल

7

आकाशवाणी समाचार 24x7

8

आकाशवाणी पंजाबी

9

अस्मिता मुंबई

10

रेनबो कन्नड़ कामनबिलु

 

न्यूज़ ऑन एयर शीर्ष देश (दुनिया के अन्य देश)

 

रैंक

देश

1

संयुक्त राज्य अमेरिका

2

ऑस्ट्रेलिया

3

इंग्लैंड

4

फ़िजी

5

कनाडा

6

संयुक्त अरब अमीरात

7

सिंगापुर

8

कुवैत

9

जर्मनी

10

सऊदी अरब

 

 

 

न्यूज़ ऑन एयर टॉप 10 एयर स्ट्रीम देशवार (दुनिया के अन्य देश)

 

#

अमेरिका

ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

फ़िजी

कनाडा

1

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

2

एफएम गोल्ड दिल्ली

एफएम गोल्ड दिल्ली

आकाशवाणी पंजाबी

एफएम गोल्ड दिल्ली

एफएम गोल्ड दिल्ली

3

एफएम रैनबो दिल्ली

  एफएम रैनबो दिल्ली

एफएम गोल्ड दिल्ली

एफएम रैनबो दिल्ली

एफएम रैनबो दिल्ली

4

आकाशवाणी मलयालम

आकाशवाणी हैदराबाद वीबीएस

एफएम रैनबो दिल्ली

वीबीएस दिल्ली

आकाशवाणी कन्नड़

5

आकाशवाणी तमिल

रैनबो कन्नड़ कामनबिलु

आकाशवाणी तेलुगू

 

आकाशवाणी पंजाबी

6

अस्मिता मुंबई

आकाशवाणी पंजाबी

रैनबो कन्नड़ कामनबिलु

 

आकाशवाणी रागम

7

आकाशवाणी रागम

आकाशवाणी तेलुगू

आकाशवाणी चेन्नई रैनबो

 

आकाशवाणी समाचार 24x7

8

आकाशवाणी तेलुगु

आकाशवाणी समाचार 24x7

आकाशवाणी तमिल

 

आकाशवाणी तमिल

9

रैनबो कन्नड़ कामनबिलु

आकाशवाणी रागम

आकाशवाणी गुजराती

 

आकाशवाणी मलयालम

10

आकाशवाणी चेन्नई रैनबो

विविध भारती बेंगलुरु

आकाशवाणी समाचार 24x7

 

आकाशवाणी चेन्नई रैनबो

 

 

 

#

संयुक्त अरब अमीरात

सिंगापुर

कुवैत

जर्मनी

सऊदी अरब

1

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

2

आकाशवाणी मलयालम

आकाशवाणी कोडाइकनाल

आकाशवाणी मलयालम

एफएम गोल्ड दिल्ली

आकाशवाणी मलयालम

3

आकाशवाणी अनंतपुरी

आकाशवाणी तिरुचिरापल्ली एफएम

आकाशवाणी कोडाइकनाल

एफएम रैनबो लखनऊ

आकाशवाणी समाचार 24x7

4

आकाशवाणी चेन्नई वीबीएस

आकाशवाणी कराईकाल

आकाशवाणी हैदराबाद वीबीएस

एफ एम रैनबो दिल्लीb

आकाशवाणी कोझीकोड एफएम

5

आकाशवाणी चेन्नई रैनबो

आकाशवाणी चेन्नई रैनबो

आकाशवाणी कराईकाल

रैनबो कन्नड़ कामनबिलु

आकाशवाणी मंजेरिक

6

आकाशवाणी कोडाइकनाल

आकाशवाणी कोयंबटूर एफएम रैनबो

आकाशवाणी अनंतपुरी

अस्मिता मुंबई

एफएम रैनबो दिल्ली

7

आकाशवाणी मंजेरिक

आकाशवाणी रागम

आकाशवाणी तिरुपति

आकाशवाणी कोडाइकनाल

आकाशवाणी अनंतपुरी

8

आकाशवाणी त्रिशूर

आकाशवाणी पुडुचेरी रैनबो

आकाशवाणी कोच्चि

आकाशवाणी कन्नड़

आकाशवाणी कन्नूर

9

आकाशवाणी समाचार 24x7

आकाशवाणी मदुरै

एफएम रैनबो विजयवाड़ा

आकाशवाणी पंजाबी

एफएम गोल्ड दिल्ली

10

आकाशवाणी कोच्चि एफएम रैनबो

आकाशवाणी विशाखापत्तनम

आकाशवाणी कोच्चि एफएम रैनबो

आकाशवाणी समाचार 24x7

आकाशवाणी चेन्नई रैनबो

 

 

न्यूज़ ऑन एयर स्ट्रीम वार देशों की रैंकिंग  (दुनिया के अन्य देश)

 

#

विविध भारती नेशनल

एफएम गोल्ड दिल्ली

एफएम रैनबो दिल्ली

आकाशवाणी मलयालम

आकाशवाणी चेन्नई रैनबो

1

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

2

इंग्लैंड

फ़िजी

फ़िजी

संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त अरब अमीरात

3

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया

कुवैत

जापान

4

कनाडा

कनाडा

कनाडा

सऊदी अरब

इंग्लैंड

5

फ़िजी

न्यूज़ीलैंड

इंग्लैंड

ओमान

सिंगापुर

6

संयुक्त अरब अमीरात

जापान

जापान

बहरीन

ओमान

7

जर्मनी

इंग्लैंड

न्यूज़ीलैंड

कनाडा

मलेशिया

8

सिंगापुर

जर्मनी

फिनलैंड

कतर

फ्रांस

9

पाकिस्तान

कुक द्वीपसमूह

सऊदी अरब

सिंगापुर

ऑस्ट्रेलिया

10

नेपाल

आयरलैंड

कुक द्वीपसमूह

इंग्लैंड

कनाडा

 

#

आकाशवाणी कोडाइकनाल

आकाशवाणी समाचार 24x7

आकाशवाणी पंजाबी

अस्मिता मुंबई

रैनबो कन्नड़ कामनबिलु

1

सिंगापुर

अमेरिका

इंग्लैंड

संयुक्त राज्य अमेरिका

संयुक्त राज्य अमेरिका

2

मलेशिया

संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त राज्य अमेरिका

जापान

इंग्लैंड

3

संयुक्त अरब अमीरात

सऊदी अरब

कनाडा

आयरलैंड

ऑस्ट्रेलिया

4

अमेरिका

नेपाल

ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

संयुक्त अरब अमीरात

5

कुवैत

इंग्लैंड

सिंगापुर

मलेशिया

सिंगापुर

6

ओमान

ऑस्ट्रेलिया

इटली

ऑस्ट्रेलिया

गुयाना

7

इंग्लैंड

कनाडा

जर्मनी

जर्मनी

जर्मनी

8

जर्मनी

सिंगापुर

पाकिस्तान

सिंगापुर

कनाडा

9

सऊदी अरब

कतर

 

संयुक्त अरब अमीरात

ओमान

10

फ्रांस

नीदरलैंड

 

ग्वाटेमाला

मेडागास्कर

 

***

एमजी/एएम/आईपीएस/डीके



(Release ID: 1738217) Visitor Counter : 359