वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

जीआईएस समर्थित भूमि बैंक लोकप्रियता हासिल कर रहा है;


अप्रैल 2021 से हर महीने वेबसाइट पृष्ठों को देखने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है

Posted On: 09 JUL 2021 2:18PM by PIB Delhi

इंडिया इंडस्ट्रियल लैंड बैंक (आईआईएलबी) एक जीआईएस- आधारित पोर्टल है जिस पर सभी औद्योगिक बुनियादी ढांचे से संबंधित सूचनाओं की एक ही स्थान पर जानकारी (वन-स्टॉप रिपोजिटरी) – सम्पर्क (कनेक्टिविटी), आधारभूत रचनाओं (इन्फ्रा), प्राकृतिक संसाधन और इलाके, खाली भूखंडों पर प्लॉट-स्तरीय जानकारी, कार्य प्रणाली और संपर्क विवरण उपलब्ध कराए गए हैं। वर्तमान में आईआईएलबी के पास 5.5 लाख हेक्टेयर भूमि के क्षेत्र में लगभग 4000 औद्योगिक पार्क हैं, जो बहुत दूर से भूमि की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए निर्णय लेने हेतु एक समर्थन प्रणाली के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस प्रणाली को 17 राज्यों के उद्योग आधारित जीआईएस व्यवस्था (सिस्टम) के साथ एकीकृत करके जोड़ दिया गया है ताकि वास्तविक समय के आधार पर इस पोर्टल पर जानकारियों को अद्यतन किया जा सकेI दिसंबर 2021 तक अखिल भारतीय स्तर पर एकीकरण हासिल कर लिया जाएगा।

एंड्रॉइड और आईओएस स्टोर पर एक मोबाइल एप्लिकेशन (जिसमें लॉगिन की आवश्यकता नहीं है) जारी किया गया था। अतिरिक्त सुविधाओं को जल्द ही प्रस्तुत किया जाना है। इसके साथ ही उपयोगकर्ताओं को बिना किसी लॉगिन के पोर्टल का पता लगाने की अनुमति देकर इस पोर्टल को उपयोगकर्ताओं के अधिक अनुकूल बनाया गया है। उपयोगकर्ताओं के अच्छे अनुभव के लिए पोर्टल के डिज़ाइन और यूआई में लगातार सुधार भी किया जा रहा है।

उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग के होमपेज के माध्यम से भूमि बैंक की जानकारी भी उपलब्ध है। एक बार जब हम औद्योगिक सूचना प्रणाली पर क्लिक करते हैं, तो पृष्ठ को https://iis.ncog.gov.in/parks/login1 पर फिर से निवेशकों के लिए विस्तृत पहुंच  हेतु र्निर्देशित किया जाता है। इसके अतिरिक्त, इंडिया इंडस्ट्रियल लैंड बैंक के रूप में संसाधन टैब के अंतर्गत, इन्वेस्ट इंडिया वेबसाइट के माध्यम से भी भूमि बैंक की जानकारी प्राप्त की जा सकती है

वेबसाइट ने अप्रैल 2021 से हर महीने अपने पृष्ठ को देखे जाने (पेज व्यू) में 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी है और मई 2021 के 44136 पेज व्यू और अप्रैल 2021 के 30153 पेज व्यू की तुलना में जून में 55000 पेज व्यू प्राप्त किए हैं। पिछली तिमाही (अप्रैल - जून 2021) में, कुल उपयोगकर्ता 13,610 थे, जिनमें से 12,996 ऐसे अनूठे उपयोगकर्ता थे जिनका कुल पेज व्यू लगभग 1. 3 लाख थाI

देशवार आगंतुकों के संबंध में भारत के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में आगंतुकों की अधिकतम संख्या है, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड (यूनाइटेड किंगडम), सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी और इंडोनेशिया आते हैं। विभिन्न उद्योग संघों, सिंगापुर भारतीय उच्चायोग, कोरिया के भारतीय दूतावास, कोटरा और मलेशियाई और कोरियाई निवेशकों के बीच विभिन्न आउटरीच कार्यक्रमों में आईआईएलबी पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन का प्रदर्शन किया गया।

********

एमजी/एएम/एसटी/डीसी



(Release ID: 1734242) Visitor Counter : 591