कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय

भारत और सिंगापुर के बीच "कार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन" विषय पर एक बैठक का आयोजन किया गया

Posted On: 07 JUL 2021 6:09PM by PIB Delhi

भारत और सिंगापुर के बीच "कार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन" विषय पर वर्चुअल मोड में एक द्विपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन 01 जून, 2018 को कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय और लोक सेवा प्रभाग (पीएसडी), प्रधानमंत्री कार्यालय, सिंगापुर के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तत्वावधान में किया गया।

इस द्विपक्षीय बैठक का नेतृत्व भारत की ओर से श्री संजय सिंह, सचिव, डीएआरपीजी और सिंगापुर की ओर से श्री लोह खुम येन, स्थायी सचिव, पीएसडी,सिंगापुर ने किया।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच महामारी में गुड गवर्नेंस प्रेक्टिस, नेतृत्व और नैतिकता का रूपांतरण, नेताओं और सार्वजनिक अधिकारियों में क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण, नागरिक केंद्रित शासन पर अपने अनुभवों को साझा किया गया, साथ ही भविष्य में सहयोग करने के लिए संभावित क्षेत्रों के रूप में नागरिक केंद्रित सेवा वितरण और ई-गवर्नेंस की पहचान की गई।

क्योंकि समझौता ज्ञापन के अंतर्गत निर्धारित सहयोग का दायरा दोनों देशों में विकास की प्रक्रियाओं के लिए बहुत ही प्रासंगिक है, इसलिए दोनों पक्षों के बीच वर्तमान प्रौद्योगिकी उपकरणों एवं शासन प्रक्रियाओं, क्षमता निर्माण, सेवा वितरण आदि पर अपने सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का निर्णय लिया गया, जिससे दोनों देश क्रॉस लर्निंग के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकें।

एमजी/एएम/एके/सीएस



(Release ID: 1733484) Visitor Counter : 337


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil