संघ लोक सेवा आयोग
मई, 2021 में यूपीएससी द्वारा भर्ती परिणाम को अंतिम रूप दिया गया
Posted On:
05 JUL 2021 2:35PM by PIB Delhi
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अप्रैल, 2021 के दौरान निम्नलिखित भर्ती परिणामों को अंतिम रूप दिया गया है। अनुशंसित उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से डाक द्वारा सूचित किया गया है।
___________________________________________________________
क्रं संख्या. वर्ष/विज्ञापन/ पद का नाम/ अनुशंसित उम्मीदवारों का अनुक्रमांक संख्या
विषय संख्या. कार्यालय
(फाइल संख्या)
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1 2020/02/11 वरिष्ठ मंडल चिकित्सा 1 डॉ.(सुश्री.) वसुंधरा एस, रंगन (11)
F.1/139/2019-R.I अधिकारी (न्यूरो-सर्जरी), 2 डॉ. शशिकांत सेन (14)
रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय 3 डॉ. योगेश मधुकर सावकारे (20)
ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित एक पद के लिए कोई भी उपयुक्त नहीं पाया गया।
एमजी /एएम/ केजे
(Release ID: 1732945)
Visitor Counter : 272