पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर पर बनी हुई है

Posted On: 30 JUN 2021 1:12PM by PIB Delhi

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र अनुसार:

(विज्ञप्ति जारी करने का समय: मंगलवार 30 जून 2021, 05:30आईएसटी)

समग्र भारत का मौसम अनुमान (प्रातःकालीन) बुलेटिन:

  • मॉनसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) अभी भी समय 26° उत्तरी अक्षांश और 70° पूर्वी देशांतर तथाबाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से होकर गुज़र रही है।
  • उत्तर भारत के ऊपर मौजूद वर्तमान मौसमी स्थितियाँ तथा वायुमंडलीय परिदृश्य और डाइनामिक मॉडल द्वारा दिखाये जा रहे हवाओं के पूर्वानुमान के आधार पर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के राजस्‍थान, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्‍सों तथा चंडीगढ़ और दिल्‍ली में अगले 6-7 दिनों तक आगे बढ़ने की संभावना नहीं है।
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश से बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए असम के उत्तर-पूर्वी हिस्सों तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है।
  • एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और आसपास के हिस्सों पर समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बना हुआ है।
  • समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर (मध्य एवं ऊपरी क्षोभ मण्डल) ट्रफ के रूप में मौजूद पश्चिमी विक्षोभ इस समय 63° पूर्वी देशांतर और 30 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर है।
  • अरब सागर के मध्य-पूर्वी भागों में उत्तरी महाराष्ट्र के तटों से तटीय कर्नाटक और दक्षिणी केरल तक एक ट्रफ बना हुआ है। इसकी ऊंचाई 3.1 किमी से 4.5 किमी के बीच है।
  • अरब सागर के पश्चिमी मध्य भागों और इससे सटे ओमान के तटों पर समुद्र तल से लगभग 3.1 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

 

और अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें www.imd.gov.in या निम्नलिखित दूरभाष नंबरों पर संपर्क करें :+91 1124631913, 24643965, 24629798 (1875 से राष्ट्र सेवा में समर्पित) 

स्थान आधारित विशिष्ट मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के लिए मौसम ऐप, कृषि-मौसम सलाह के लिए मेघदूत ऐप, और बिजली गिरने संबंधी चेतावनी जानने के लिए दामिनी ऐप डाउनलोड करें। जिलेवार मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के लिए राज्यों के मौसम कार्यालय/क्षेत्रीय मौसम कार्यालय की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।

 

एमजी /एएम/डीटी/डीसी


(Release ID: 1731426) Visitor Counter : 404


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil