रक्षा मंत्रालय

भारतीय नौसेना और मेसर्स बीईएल के बीच टेक्नोलॉजी इनक्यूबेशन फोरम (टीआईएफ) हेतु एमओयू

Posted On: 29 JUN 2021 5:59PM by PIB Delhi

भारतीय नौसेना और मेसर्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बैंगलोर के बीच 29 जून 2021 को एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (नौसेना), नई दिल्ली में एक संयुक्त प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन फोरम (टीआईएफ) के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन फोरम अभिनव और रचनात्मक सोच और उभरती प्रौद्योगिकियों के विकास को बढ़ावा देने की दिशा में भारतीय नौसेना और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के संयुक्त दृष्टिकोण को दर्शाता है। टीआईएफ के व्यापक चार्टर में हथियार और सेंसर, सूचना प्रौद्योगिकी और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, स्वायत्त प्लेटफार्मों/ रोबोटिक्स, इमेज प्रोसेसिंग और संज्ञानात्मक रेडियो के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी विकास शामिल है। टीआईएफ उद्योग, शिक्षा और स्टार्ट-अप की भागीदारी के साथ सरकार की 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के तहत उत्पादों के मिशन मोड पर विकास के कामकाज का नेतृत्व करेगा।
 

*****

एमजी/एएम/एबी/डीवी

 



(Release ID: 1731296) Visitor Counter : 312


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi