कोयला मंत्रालय

केंद्रीय मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 'प्रोविजनल कोल स्टैटिस्टिक्स 2020-21' का विमोचन किया

Posted On: 29 JUN 2021 6:29PM by PIB Delhi

सांख्यिकी विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती पर आज मनाए जा रहे सांख्यिकी दिवस के अवसर पर कोयला मंत्रालय के अंतर्गत अधीनस्थ कार्यालय कोयला नियंत्रक संगठन के दो प्रमुख प्रकाशनों में से एक 'प्रोविजनल कोल स्टैटिस्टिक्स 2020-21' (अनंतिम कोयला सांख्यिकी2020-21)का लोकार्पण किया गया। कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने इस सांख्यिकी प्रकाशन का लोकार्पण किया।

'प्रोविजनल कोल स्टैटिस्टिक्स 2020-21' में पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में कोयला और लिग्नाइट क्षेत्र के कार्य-प्रदर्शन के संबंध में अनंतिम जानकारी दी गई है। यह सभी संबंधित हितधारकों, नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं, राष्ट्रीय संस्थानों और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों और व्यक्तियों आदि के लिए आंकड़ों का एक मूल्यवान और व्यापक तैयार संदर्भ है। कोई भी आसानी से कोयला नियंत्रक संगठन(सीसीओ) तथा कोयला मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से प्रकाशन का उपयोग और डाउनलोड कर सकता है। उल्लेखनीय है कि इसमें पूर्व-अंकेक्षित डाटा शामिल है और इसलिए 2020-21 के अंतिम आंकड़े भारत की कोयला निर्देशिका 2020-21 में प्रकाशित किए जाएंगे।

इस अवसर पर कोयला सचिव श्री अनिल कुमार जैन, अपर सचिव श्री विनोद कुमार तिवारी, अपर सचिव श्री एम. नागराजू, डीडीजी ,सुश्री  संतोष तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

निम्नलिखित लिंक पर यह रिपोर्ट एक्सेस की जा सकती है-

https://coal.gov.in/sites/default/files/2021-06/Provisional-Coal-Statistics-2020-21.pdf

 

 

 

****

एमजी/एएम/एजी/सीएस



(Release ID: 1731260) Visitor Counter : 513


Read this release in: Kannada , English , Urdu , Punjabi