रक्षा मंत्रालय

आईएनएस तबर का अलेक्जेंड्रिया, मिस्र का दौरा

प्रविष्टि तिथि: 29 JUN 2021 3:16PM by PIB Delhi

नौसेना का प्रमुख विध्वंसक आईएनएस तबर 27 जून 2021 को दो दिनों के लिए मिस्र के अलेक्जेंड्रिया पहुंचा। भारत और मिस्र के बीच मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं और भारतीय नौसेना के जहाज अक्सर अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह का दौरा करते हैं

कमांडिंग ऑफिसर आईएनएस तबर, कैप्टन एम महेश और जहाज के चालक दल ने अलेक्जेंड्रिया नेवल अननोन सोल्जर मेमोरियलपर माल्यार्पण किया। कमांडिंग ऑफिसर ने अलेक्जेंड्रिया नेवल बेस के कमांडर रियर एडमिरल अयमान अल-डेली से भी मुलाकात की।

बंदरगाह से प्रस्थान करने पर, आईएनएस तबर ने मिस्र के नौसेना पोत तौशका के साथ समुद्र में पार्टनरशिप एक्सरसाइजकी। अभ्यास में डेक लैंडिंग ऑपरेशन और अंडरवाटर रिचार्ज ड्रिल शामिल थे। समुद्र में इस अभ्यास के दौरान भारतीय नौसेना और मिस्र की नौसेना के बीच सहयोग और समन्वय प्रशंसनीय था। आईएनएस तबर की सद्भावना यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ संबंधों को बढ़ाने के नए तरीके खोजना था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix6A4CD.jpeg

-------

एमजी/एएम/एबी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1731224) आगंतुक पटल : 529
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Tamil