रेल मंत्रालय

मांग बढ़ने के साथ, भारतीय रेल ने जून 2021 में 660 अतिरिक्त ट्रेनों को दी स्वीकृति


18.06.2021 तक, लगभग 983 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हो रहा है

Posted On: 18 JUN 2021 6:09PM by PIB Delhi

कोरोना की गति सपाट होने के साथ, भारतीय रेल जनता की यात्रा को सुगम बनाने, प्रवासी कामगारों की आवाजाही के लिए ट्रेनें उपलब्ध कराने और विभिन्न मूल गंतव्य क्लस्टरों में प्रतीक्षा सूची खत्म करने के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन बढ़ाने जा रहा है।

कोविड से पहले, रोजाना औसतन लगभग 1768 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा था।

18.06.2021 तक, लगभग 983 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों का रोजाना परिचालन हो रहा है, जो कोविड से पहले के स्तर की तुलना में लगभग 56 प्रतिशत है। मांग और व्यावसायिक जरूरतों के आधार पर ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है।

01.06.2021 तक, लगभग 800 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनें परिचालन में थीं। 01.06.2021 से 18.06.2021 तक की अवधि के दौरान, क्षेत्रीय रेलवे को 660 अतिरिक्त मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी गई थी।

 

इनका विवरण इस प्रकार है:-

क्र. सं.

रेलवे

एमएसपीसी

एचएसपी

कुल

1

सीआर

24

2

26

2

ईसीआर

10

8

18

3

ईआर

64

4

68

4

एनसीआर

16

0

16

5

एनईआर

32

6

38

6

एनएफआर

28

0

28

7

एनआर

158

0

158

8

एनडब्ल्यूआर

32

2

34

9

एससीआर

20

64

84

10

एसईसीआर

16

0

16

11

एसईआर

44

16

60

12

एसआर

66

4

70

13

डब्ल्यूसीआर

28

0

28

14

डब्ल्यूआर

14

2

16

कुल

552

108

660

*एमएसपीसीमेल/एक्सप्रेस स्पेशल, एचएसपी हॉलिडे स्पेशल

 

यह ध्यान रखना चाहिए कि क्षेत्रीय रेलवे मंडलों को स्थानीय हालात, टिकट मांग की स्थिति और क्षेत्र में कोविड के मामलों को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन बहाल करने की सलाह दी जाती है।

 

 

***

एमजी/एएम/एमपी/सीएस


(Release ID: 1728352) Visitor Counter : 249