विद्युत मंत्रालय

एनएचपीसी ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

Posted On: 05 JUN 2021 7:37PM by PIB Delhi

ऊर्जा मंत्रालय के तहत भारत की प्रमुख पनबिजली कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने 5 जून, 2021 को फरीदाबाद की एनएचपीसी आवासीय कॉलोनी में बड़े उत्साह के साथ 'विश्व पर्यावरण दिवस' मनाया।

उत्सव के दौरान एनएचपीसी कॉलोनी में पीपल, अशोक, आम, अनार, जामुन, चीकू, मौसंबी, नींबू और अमरूद जैसी विभिन्न छायादार और फलदार प्रजातियों के 60 से अधिक पौधे लगाए गए। इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस के विषय यानी "प्रकृति के साथ हमारे संबंधों को सुव्यवस्थित करना" के अनुरूप पूरे कॉलोनी क्षेत्र में विभिन्न पेड़ों पर पक्षीयों और गिलहरीयों के लिये घर स्थापित किए गए। यह पक्षी घर पक्षियों को उचित आवास और सुरक्षा प्रदान करने तथा उनकी संख्या बढ़ाने में सक्षम हैं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता में बढ़ोतरी करने के लिए एनएचपीसी के कर्मचारियों के बच्चों के बीच पर्यावरण के अनुकूल फल और सब्जी के बीज, पेंसिल और बांस के चारकोल टूथब्रश जैसी पर्यावरण अनुकूल सामग्री का वितरण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के दौरान क्षेत्रीय कार्यालयों, बिजलीघरों और परियोजनाओं में सभी एनएचपीसी स्थानों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित किए गए। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा सावधानियों के मानदंडों का विधिवत पालन करते हुए यह समारोह सीमित संख्या में प्रतिभागियों के साथ आयोजित किया गया था।

*****

एमजी/एएम/एबी/डीवी



(Release ID: 1724805) Visitor Counter : 203


Read this release in: Urdu , English , Punjabi , Telugu