विद्युत मंत्रालय

पावरग्रिड ने जैसलमेर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया

Posted On: 04 JUN 2021 4:55PM by PIB Delhi

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड), ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत अधीन एक महारत्न सीपीएसयू, द्वारा जैसलमेर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित की गई है, जिसका उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री, श्री अशोक गहलोत ने किया। सीएसआर पहल के अंतर्गत, इस संयंत्र का निर्माण 1.11 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। इस वर्चुअल समारोह की अध्यक्षता डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद एवं डीआईपीआर मंत्री, राजस्थान सरकार ने राज्य के मंत्रियों, पदाधिकारियों और पावरग्रिड के पदाधिकारियों की उपस्थिति में की।

जैसलमेर में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 850 लीटर/मिनट है, जिससे राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना को बढ़ावा मिलेगा। अबतक जिला अस्पताल लगभग 30 ऑक्सीजन बेड के साथ काम कर रहा था और पावरग्रिड द्वारा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के बाद सभी 200 बेड ऑक्सीजन स्पोर्ट से युक्त हो चुके हैं, जिससे जैसलमेर जिले और उसके आसपास रहने वाले लगभग 10 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा।

*****

एमजी/एएम/एके/डीए



(Release ID: 1724482) Visitor Counter : 243