वित्‍त मंत्रालय

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की केंद्र सरकार का लेखा-जोखा (अनंतिम/अनंकेक्षित)

Posted On: 31 MAY 2021 5:06PM by PIB Delhi

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की केंद्र सरकार के लेखा-जोखा (अनंतिम/अनेकेक्षित) को समेकित कर दिया गया है और संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई हैं। मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:-

    भारत सरकार को वित्‍त वर्ष 2020-21 के दौरान 16,89,720 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संबंधित आरई 20-21 का 105.50%) प्राप्त हुए हैं जिनमें 14,24,035 करोड़ रुपये का कर राजस्व (केंद्र के लिए शुद्ध राशि), 2,08,059 करोड़ रुपये का गैर कर राजस्व और 57,626 करोड़ रुपये की गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। उधर, गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में ऋणों की वसूली (19,729 करोड़ रुपये) और विनिवेश से प्राप्त राशि (37,897 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

    इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों में हिस्सेदारी के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 5,94,997 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 55,680 करोड़ रुपये कम है। 

    भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 35,11,181 करोड़ रुपये (संबंधित आरई 20-21 का 101.76%) है, जिनमें से 30,86,360 करोड़ रुपये राजस्व खाते में और 4,24,821 करोड़ रुपये पूंजी खाते में हैं। कुल राजस्व व्यय में से 6,82,079 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के मद में और 6,89,545 करोड़ रुपये विभिन्‍न प्रमुख सब्सिडी के मद में हैं।

***

 

एमजी/एएम/आरआरएस – 9681     



(Release ID: 1723212) Visitor Counter : 360