रेल मंत्रालय

भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किया


5 वर्षों में 1 से 6000 स्टेशन तक, भारतीय रेलवे ने इस यात्री सुविधा के विस्तार में असाधारण गति दिखाई

भारतीय रेलवे डिजिटल इंडिया पहल में लगातार योगदान दे रहा है और भारत के विभिन्न हिस्सों को उच्च गति की वाई-फाई सुविधा के साथ जोड़ रहा है

15 मई, 2021 को हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई शुरू होने के साथ भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का काम पूरा कर लिया

साथ ही, उसी दिन ओडिशा के अंगुल जिला स्थित जारापाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई

Posted On: 16 MAY 2021 1:40PM by PIB Delhi

भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किया।

भारतीय रेलवे यात्रियों और आम जनता को डिजिटल प्रणालियों के साथ जोड़ने के लिए दूरस्थ रेलवे स्टेशनों परवाई-फाई सुविधा का लगातार विस्तार कर रहा है।

15 मई, 2021 को पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेलमंडल में झारखंड स्थित हजारीबाग जिला के तहत हजारीबाग टाउन रेलवेस्टेशन पर वाई-फाई शुरू किया गया। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का काम पूरा कर लिया है।

भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा देने का अपना सफर जनवरी, 2016 में शुरू किया। इसके तहत मुंबई रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले वाई-फाई की सुविधा दी गई। इसके बाद पश्चिम बंगाल का मिदनापुर रेलवे स्टेशन इस सुविधा को प्राप्त करने वाला 5,000वां स्टेशन बना और 15 मई, 2021 को हजारीबाग 6,000वां।साथ ही, उसी दिन ओडिशा के अंगुल जिला स्थित जारापाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा भारत सरकार के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूरा करती है।यह ग्रामीण और शहरी नागरिकों के बीच डिजिटल दूरी को खत्म करने का काम करेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल फुटप्रिंट में बढ़ोतरी होने के साथ उपयोगकर्ता का अनुभव भी बढ़े। अब भारतीय रेलवे द्वारा 6,00 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है।

रेलवे स्टेशन पर स्व-सक्षमता के आधार पर वाई-फाई का प्रावधान करना, जिससे रेलवे पर कोई आर्थिक बोझ नहीं आता है। यह सुविधा रेल मंत्रालय के तहत एक पीएसयू रेलटेल की मदद से दी जा रही है। यह कार्य गूगल, डीओटी (यूएसओएफ के तहत), पीजीसीआईएल और टाटा ट्रस्ट के साथ साझेदारी में किया गया।

15 मई, 2021 को रेलवे स्टेशनों पर राज्यवार वाई-फाई सुविधा निम्नलिखित है :

15 मई, 2021 को स्टेशनों पर राज्यवार वाई-फाई सुविधा

क्रम संख्या

राज्य/केंद्रशासित प्रदेश

स्टेशनों की संख्या

1

आंध्र प्रदेश

509

2

अरुणाचल प्रदेश

3

3

असम

222

4

बिहार

384

5

चंडीगढ़

5

6

छत्तीसगढ़

115

7

दिल्ली

27

8

गोवा

20

9

गुजरात

320

10

हरियाणा

134

11

हिमाचल प्रदेश

24

12

जम्मू कश्मीर

14

13

झारखंड

217

14

कर्नाटक

335

15

केरल

120

16

मध्य प्रदेश

393

17

महाराष्ट्र

550

18

मेघालय

1

19

मिजोरम

1

20

नगालैंड

3

21

ओडिशा

232

22

पंजाब

146

23

राजस्थान

458

24

सिक्किम

1

25

तमिलनाडु

418

26

तेलंगाना

45

27

त्रिपुरा

19

28

उत्तर प्रदेश

762

29

उत्तराखंड

24

30

पश्चिम बंगाल

498

 

कुल

6000

 

                        *************

एमजी/एएम/एचकेपी/डीसी



(Release ID: 1719107) Visitor Counter : 267