निर्वाचन आयोग

विधानसभा के सदस्यों (विधायकों) द्वारा क्रमशः आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के विधान परिषदों के द्विवार्षिक चुनाव - चुनावों का स्थगन

Posted On: 13 MAY 2021 4:02PM by PIB Delhi

आंध्रप्रदेश विधान परिषद के 03 (तीन) सदस्यों और तेलंगाना विधान परिषद के 06 (छह) सदस्यों, जोकि संबंधित विधानसभाओं के सदस्यों (एमएलए) द्वारा चुने गए थे, का कार्यकाल क्रमशः 31.05.2021 और 03.06.2021 को नीचे दिए गए विवरण के अनुसार समाप्त हो रहा है:

 

निर्वाचन क्षेत्र की श्रेणी

कार्यकाल समाप्ति की तिथि

सीटों की संख्या

निर्वाचक

आंध्रप्रदेश

विधायकों द्वारा

31.05.2021

03

विधानसभा के सदस्य

तेलंगाना

विधायकों द्वारा

03.06.2021

06

विधानसभा के सदस्य

 

  1. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 16 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य विधान परिषद की सीटों, जो सदस्यों के कार्यकाल की समाप्ति पर खाली होने वाली हैं, को उक्त कार्यकाल की समाप्ति से पहले द्विवार्षिक चुनाव कराकर भरे जाने की आवश्यकता है।
  2. निर्वाचन आयोग ने आज इस मामले की समीक्षा की है और यह निर्णय लिया है कि देश में कोविड -19 की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण क्रमशः आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की विधान परिषदों के लिए द्विवार्षिक चुनाव आयोजित करना तब तक उचित नहीं होगा, जबतक कि महामारी की स्थिति में उल्लेखनीय रूप से सुधार नहीं होता और स्थितियां इन द्विवार्षिक चुनावों के लिए अनुकूल नहीं हो जातीं।
  3. आयोग संबंधित राज्यों से इनपुट लेने और एनडीएमए / एसडीएमए जैसे प्राधिकारों से महामारी की स्थिति का आकलन करने के बाद भविष्य में उचित समय पर इस संबंध में निर्णय करेगा।

****

एमजी / एएम / आर / डीए


(Release ID: 1718347) Visitor Counter : 204


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu