रेल मंत्रालय

रेलवे ने वर्ष 2019-20 के सामान्य वित्त वर्ष की तुलना में 2021-21 के दौरान 10 प्रतिशत अधिक रिकॉर्ड माल ढुलाई की


इससे पहले किसी भी अप्रैल महीने में सर्वश्रेष्ठ माल ढुलाई अप्रैल 2019 में 101.04 मीट्रिक टन रही है

कोविड से जुडी चुनौतियों के बावजूद लगातार आठवें महीने ढुलाई के पिछले रिकॉर्ड टूटे

अप्रैल 2021 में भारतीय रेलवे ने 111 .47 मिलियन टन माल की ढुलाई की है

इस वित्त वर्ष में भारतीय रेलवे को माल ढुलाई से 11163.93 करोड़ की आय हुई

Posted On: 01 MAY 2021 7:21PM by PIB Delhi

भारतीय रेलवे के लिए अप्रैल 2021 में माल ढुलाई और उससे हुई आय के आंकड़े लगातार बढ़ते रहे हैं।

रेलवे ने वर्ष 2019-20 के सामान्य वित्त वर्ष की तुलना में 2021-21 के दौरान 10 प्रतिशत अधिक रिकॉर्ड माल ढुलाई की है। इससे पहले किसी भी अप्रैल महीने में सर्वश्रेष्ठ माल ढुलाई अप्रैल 2019 में 101.04 मीट्रिक टन रही है।

मिशन मोड में भारतीय रेलवे ने अप्रैल, 2021 में भारतीय रेलवे ने 111.47 मिलियन टन माल की ढुलाई की है जिसमें 51.87 मिलियन टन कोयला,14.83 मिलियन टन लौह अयस्क, 3.47 मिलियन टन खाद्यान्न,2.53 मिलियन टन उर्वरक,3.58 मिलियन टन खनिज तेल,7.1 मिलियन टन सीमेंट( क्लिंकर को छोड़कर) और 4.88 मिलियन टन क्लिंकर शामिल है।

अप्रैल 2021 में भारतीय रेलवे को माल ढुलाई से 11163.93 करोड़ रूपये की आय हुई।

माल ढुलाई को अत्यधिक आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई तरह की रियायतें भी दी जाती हैं।

माल ढुलाई में हुए इस सुधार को संस्थागत बनाया जाएगा और इसे आने वाली  शून्य आधारित समय सारिणी में भी शामिल करके इसी नए स्तर पर रखा जाएगा।

भारतीय रेलवे ने कोविड 19 का उपयोग अपनी चहुंमुखी कार्यक्षमता और प्रदर्शन में सुधार के लिए एक अवसर के रूप में किया।

*****

एमजी/एएम/एसटी



(Release ID: 1715471) Visitor Counter : 205