रेल मंत्रालय

ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलगाड़ियां कल सुबह तक दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश को रिकॉर्ड 250 एमटी एलएमओ डिलीवर करेंगी


दिल्ली में कल शाम तक 120 एमटी लिक्विड ऑक्सीजन लेकर चल रही दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस का आना तय

हरियाणा को आज 79 टन प्राप्त हुए

भारतीय रेल ने अभी तक कुल 813 एमटी लिक्विड ऑक्सीजन डिलीवर किया

Posted On: 01 MAY 2021 5:59PM by PIB Delhi

देश के विभिन्न राज्यों को लिक्विड मेडिकल क्सीजन डिलीवर करने की अपनी गति को तेज करते हुए, भारतीय रेल ने देश के विभिन्न राज्यों में अभी तक 56 टैंकरों में कुल 813 एमटी एलएमओ डिलीवर किया है। 14 क्सीजन एक्सप्रेस रेलगाड़ियों ने पहले ही अपनी यात्रा पूरी कर ली है और 18 टैंकरों में 342 एमटी एलएमओ ढो रही 5 और लोडेड क्सीजन एक्सप्रेस चल रही हैं। भारतीय रेल की कोशिश है कि आग्रह करने वाले राज्यों के पास जितना जल्द संभव हो, जहां तक हो सके अधिक से अधिक एलएमओ डिलीवर कर दे।

हरियाणा ने आज 5 टैंकरों में 79 टन एलएमओ लेकर आ रही अपनी पहली और दूसरी क्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त की। 2 टैंकरों में 30.6 एमटी एलएमओ लेकर आ रही तीसरी क्सीजन एक्सप्रेस पहले ही अंगुल से रवाना हो चुकी है और वर्तमान में हरियाणा के लिए अपने रास्ते पर है।

मध्य प्रदेश ने कल बोकारो से जबलपुर और सागर में 70.77 एमटी एलएमओ लेकर आ रही अपनी दूसरी क्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त की। 22.19 एमटी एलएमओ लेकर जबलपुर आ रही तीसरी क्सीजन एक्सप्रेस राउरकेला से अपने रास्ते पर है और उसके आज रात तक जबलपुर पहुंच जाने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश तीन टैंकरों में 44.88 एमटी एलएमओ लेकर बोकारो से अपने रास्ते पर चल रही अपनी आठवीं क्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त करेगी। उत्तर प्रदेश ने अभी तक लगभग 355 एमटी एलएमओ प्राप्त किया है तथा लखनऊ के लिए अभी और अधिक अपने रास्ते पर है।

दिल्ली अगले 24 घंटों में दुर्गापुर से 6 टैंकरों में अपना 120 एमटी एलएमओ प्राप्त करेगी।

तेलंगाना भी अपनी पहली क्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त करेगी जो 124.26 एमटी एलएमओ लेकर वर्तमान में अपने रास्ते पर है।

अभी तक, भारतीय रेल ने 813 से अधिक लिक्विड मेडिकल क्सीजन (एलएमओ) डिलीवर किया है जिसमें महाराष्ट्र (174 एमटी), उत्तर प्रदेश (355 एमटी), मध्य प्रदेश (134.77 एमटी), दिल्ली (70 एमटी) और हरियाणा (79 एमटी) शामिल है। तेलंगाना जल्द ही अपना पहला क्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त करना आरंभ करेगी।

*****

एमजी/एएम/एसकेजे/डीए



(Release ID: 1715423) Visitor Counter : 223