स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 टीकाकरण : 97वां दिन


रात 8 बजे तक 30 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को टीका लगाया गया जिससे टीकाकरण का समग्र आंकड़ा बढ़कर 13.53 करोड़ से अधिक हुआ

Posted On: 22 APR 2021 9:12PM by PIB Delhi

आज रात 8 बजे तक 30 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई। इसके साथ ही देश भर में टीकाकरण का कुल आंकड़ा बढ़कर आज 13.22 करोड़ से अधिक हो गया।

आज रात 8 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार देश भर में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 13,53,46,729 हो गई।

इनमें 92,41,384 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 59,03,368 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,17,27,708 फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को टीके का पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 60,73,622 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक दी गई है, 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक आयुवर्ग के 4,55,10,426 लोगों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि इसी आयु वर्ग के 18,91,160 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,85,01,906 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि इसी आयु वर्ग के 64,97,155 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

 

एचसीडब्‍ल्‍यू

एफएलडब्‍ल्‍यू

45-60 वर्ष आयु वर्ग

60 वर्ष से अधिक

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

92,41,384

59,03,368

1,17,27,708

60,73,622

4,55,10,426

18,91,160

4,85,01,906

64,97,155

11,49,81,424

2,03,65,305

देशव्‍यापी कोविड-19 टीकाकरण के 97वें वां दिन आज रात 8 बजे तक कुल 30,16,085 लोगों को टीके की खुराक दी गई। अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से 18,33,828 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई जबकि 11,82,257 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। आज की अंतिम रिपोर्ट रात देर तक आएगी।

 

दिनां‍क: 22 अप्रैल 2021 (97वां दिन)

एचसीडब्‍ल्‍यू

एफएलडब्‍ल्‍यू

45-60 वर्ष आयु वर्ग

60 वर्ष से अधिक

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

21,840

51,297

95,658

1,37,092

10,81,542

2,57,044

6,34,788

7,36,824

18,33,828

11,82,257

 

****

एमजी/एएम/एसकेसी/डीवी



(Release ID: 1713567) Visitor Counter : 194