कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत की आजादी के 75 वर्षके उपलक्ष्य में "75" श्रृंखला पेंशन जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की

Posted On: 12 APR 2021 5:10PM by PIB Delhi

केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (DoNER)राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह ने भारत की आजादी के 75 वर्षके उपलक्ष्य में आज "75" श्रृंखला पेंशन जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत की। भारत की आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे "अमृत महोत्सव" के तहत पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, "75" वें वर्ष की विशेषताओं को प्रदर्शित करते हुएकई गतिविधियों का आयोजन करेगा।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को पेंशनभोगियों और वृद्ध नागरिकों के मुद्दे के लिए समर्पित कर इस वर्ष का जश्न मनाने का एक अत्यंत नवीन और रचनात्मक तरीका होगा। उन्होंने कहा कि इससेसामाजिक मंच के सबसे युवा माध्यमों में से एकके जरिएवृद्ध नागरिकों को संबोधित कर "भारत का अमृत महोत्सव" के वास्तविक सार को मूर्त रूप मिलेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001PWQ9.jpg

अगले एक वर्ष में परिकल्पित की गई विभिन्न गतिविधियों मेंआने वाले वर्ष के दौरान सोशल मीडिया पर हर हफ्ते दो ट्वीट के माध्यम से परिवार पेंशनभोगियों के लिए 75 महत्वपूर्ण नियमों की एक श्रृंखला का प्रसार करना शामिल होगा। ये ट्वीट, पेंशन नियमों के विभिन्न पहलुओं और परिवार पेंशनभोगियों सहित सभी वर्गों के पेंशनभोगियों के कल्याण के लिए लाए गए नए सुधारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQs) के रूप में डाले जा रहे हैं।

अन्य "75" संबंधित गतिविधियां, भारत सरकार के 75 कार्यालयों के माध्यम से "भविष्य" (ऑनलाइन पेंशन स्वीकृति मॉड्यूल) पर प्रशिक्षण प्रदान करने से जुड़ी होंगी। इन सभी कार्यालयों में पहले एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा, उसके बाद एक प्रश्न - उत्तर सत्र होगा। भविष्य प्रशिक्षण अप्रैल, 2021 से शुरू होगा और केंद्र सरकार के संगठनों में कई सत्रों मेंदिया जाएगा। देश भर में विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के कार्यालय भी इस प्रशिक्षण में शामिल किए जाएंगे।

इसी तरह "75" के नियम के अनुसार, 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सरकारी पेंशनभोगियों और परिवार पेंशनभोगियों के लिए पेंशन जागरूकता नियमों पर एक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की जाएगी। मई, 2021 से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश भर में ऑनलाइन कार्यशालाओं की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इसमें ज्यादा से ज्यादा शहर शामिल किए जाएंगे और कार्यशालाएं क्षेत्रवार भी आयोजित की जाएंगी। "75" की इसी भावना के साथ, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग 75 "अनुभव" लेखों का डिजिटल प्रकाशन करेगा जिसमें वे लेख भी शामिल होंगेजो पहले से ही सम्मानित या चयनित किए जा चुके हैं। यह गतिविधि जून, 2021 से शुरू की जाएगी।

एमजी/एएम/पीके



(Release ID: 1711225) Visitor Counter : 383