उप राष्ट्रपति सचिवालय

ईस्टर पर उपराष्ट्रपति का संदेश

प्रविष्टि तिथि: 03 APR 2021 8:00PM by PIB Delhi

भगवान ईसा मसीह के पुनरूज्जीवन दिवस के प्रतीक, ‘ईस्टरके पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

मानवता के उद्धारक के रूप में परम पूजनीय ईसा मसीह ने प्रेम, शांति, करुणा और क्षमा के माध्यम से मानवता की मुक्ति के पथ को आलोकित किया।

आइए, हम सभी मनुष्यों के प्रति दयालु बनकर ईस्टरके पर्व को मनाएं। मैं कामना करता हूं कि यह त्यौहार हमारे जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समरसता लेकर आए।

*****

 

एमजी/एएम/एमपी


(रिलीज़ आईडी: 1709395) आगंतुक पटल : 279
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi , Tamil