गृह मंत्रालय
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने पांच राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को 3,113.05 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता स्वीकृत की
साल 2020 के दौरान आंध्र प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और मध्य प्रदेश में बाढ़/ चक्रवात/ कीट के हमले से नुकसान के लिए फंड दिया गया
Posted On:
13 FEB 2021 10:53AM by PIB Delhi
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) ने पांच राज्यों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी है, जो बाढ़/ चक्रवात और कीट के हमले से 2020 के दौरान प्रभावित थे। केंद्रीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह ने अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी देते हुए कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ने आंध्र प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पुदुचेरी और मध्य प्रदेश के लोगों को इन प्राकृतिक आपदाओं में मदद करने का संकल्प लिया है ।
एचएलसी ने अतिरिक्त केंद्रीय सहायता के रूप में पांच राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन कोष (एनडीआरएफ) से 3,113.5 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है। विवरण निम्नानुसार हैं:
- आंध्र प्रदेश -दक्षिण पश्चिम मानसून -2020 के दौरान बाढ़ से नुकसान के लिए 280.78 करोड़ रुपये
- बिहार-दक्षिण पश्चिम मानसून -2020 के दौरान बाढ़ से नुकसान के लिए 1255.27 करोड़ रुपये
- तमिलनाडु-चक्रवात निवर-20 के लिए 63.14 करोड़ रुपये और चक्रवात बुर्वी -2020 के लिए 223.77 करोड़ रुपये। कुल 286.91 करोड़ रुपये
- केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी-साइक्लोन निवार 2020 के लिए 9.91 करोड़ रुपये
- मध्य प्रदेश - खरीफ-2020 के दौरान कीट के हमले से नुकसान के लिए 1,280.18 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्य सरकारों से मेमोरेंडम की प्राप्ति की प्रतीक्षा किए बिना आपदाओं के तुरंत बाद अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (आईएमसीटी) की प्रतिनियुक्ति की थी।
इसके अलावा वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान, अब तक, केंद्र सरकार ने राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष (एसडीआरएमएफ) से 28 राज्यों को 19036.43 करोड़ रुपये और एनडीआरएमएफ से 11 राज्यों को 4,409.71 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
****
एमजी/एएम/एके/एनके
(Release ID: 1708962)
Visitor Counter : 200