रक्षा मंत्रालय
बीईएल ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 174.43 करोड़ रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश चेक सौंपा
Posted On:
30 MAR 2021 5:19PM by PIB Delhi
रक्षा में सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने वित्त वर्ष 2020 - 21 के लिए भारत सरकार को अपनी पेड-अप पूंजी पर 140% का दूसरा अंतरिम लाभांश दिया है ।
बीईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री एम वी गौतम ने 30 मार्च, 2011 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को 174,43,63,569.20 रुपये (एक सौ चौहत्तर करोड़ तैंतालीस लाख तिरसठ हजार पांच सौ उनहत्तर रुपये एवं बीस पैसे) का
दूसरा अंतरिम लाभांश चेक भेंट किया ।इस अवसर पर सचिव रक्षा उत्पादन श्री राज कुमार भी उपस्थित थे ।
बीईएल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 140% के रूप में अपने शेयरधारकों को दूसरे अंतरिम लाभांश (1.40 रुपये प्रति शेयर) की घोषणा की है । बीईएल ने वित्त वर्ष 2019 - 20 के लिए अपनी पेड-अप पूंजी पर कुल 280% का लाभांश दिया है ।
एमजी /एएम /जेके
(Release ID: 1708575)
Visitor Counter : 254