रक्षा मंत्रालय

21 मार्च 21 को भारतीय नौसेना की सर्वाधिक सुसज्जित इकाई आईएनएएस 310 डायमंड जुबली मनाएगी

Posted On: 20 MAR 2021 2:27PM by PIB Delhi

गोवा स्थित भारतीय नौसेना की एक समुद्री टोही स्क्वाड्रनइंडियन नैवेल एयर स्क्वाड्रन (आईएनएएस) 310, द कोबरा, दिनांक 21 मार्च 21 को अपनी डायमंड जुबली मना रही है । दिनांक 21 मार्च 61 को फ्रांस के हाइरेसमें कमीशन प्राप्त स्क्वाड्रन के पास भारतीय नौसेना की सबसे अलंकृत इकाईहोने का गौरव प्राप्त है ।

आईएनएएस 310 ने 1961 के बाद से कई ऑपरेशनों में देश के लिएअभूतपूर्व सेवा प्रदान की है और समुद्र तट पर दैनिक निगरानी अभियानों कोअंजाम देने का काम जारी है । स्क्वाड्रन ने 1991 तक एलिज़ विमान का संचालनकिया और बाद में तट आधारित डोर्नियर-228 विमान को चुन लिया ।

पिछले एक वर्ष में कोविड 19 महामारी के बीच, स्क्वाड्रन केएयरक्राफ्ट ने समूचे देश में उड़ान भर कर महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति कीहै, कोविड परीक्षण किट की आपूर्ति की है और चिकित्सा टीमों और चिकित्सासंबंधी साजोसामान को लाने ले जाने का काम किया है, इन कामों हेतु लगभग 1000 उड़ानें भरी हैं ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix1FS1N.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix2GU4G.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix3FK25.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix4RQDT.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix5E9S1.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix64053.jpeg

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 

एमजी /एएम/ एबी

 



(Release ID: 1706306) Visitor Counter : 303