निर्वाचन आयोग

21.04.2021 को सेवानिवृत्त होने वाले केरल से निर्वाचित तीन राज्‍यसभा के सदस्यों की रिक्त सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव

Posted On: 17 MAR 2021 2:04PM by PIB Delhi

केरल से निर्वाचित तीन राज्‍यसभा के सदस्‍यों का कार्यकाल 21 अप्रैल 2021 को उनकी  सेवानिवृत्ति के कारण समाप्‍त हो रहा है। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:

क्र.सं.

सदस्‍य का नाम

सेवानिवृत्ति की तिथि

 

अब्‍दुल वहाब

 

21.04.2021

 

 

के.के. रागेश

 

व्‍यालार रवि

 

 

क्र. सं.

कार्यक्रम

दिनांक और दिन तिथि

  1.  

अधिसूचना जारी होने की तिथि

24 मार्च, 2021 (बुधवार )

  1.  

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि

31 मार्च, 2021 (बुधवार)

  1.  

नामांकन पत्रों की जांच

3 अप्रैल, 2021 (शनिवार)

  1.  

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि

5 अप्रैल, 2021 (सोमवार)

  1.  

मतदान की तिथि

12 अप्रैल, 2021 (सोमवार)

  1.  

मतदान का समय

प्रात: 09:00 से सायं 04:00 बजे तक

  1.  

मतगणना

12 अप्रैल, 2021 (सोमवार) सायं 05:00 बजे

  1.  

तिथि जिससे पूर्व चुनाव संपन्‍न होना है

    1. अप्रैल, 2021 (शुक्रवार)

 

  1. आयोग ने निम्‍नलिखित कार्यक्रम के अनुसार केरल से उपरोक्‍त रिक्तियों को भरने के लिए राज्‍यसभा के द्विवार्षिक चुनाव आयोजित करने का निर्णय लिया है। 

 

  1. समूची चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी व्‍यक्तियों द्वारा अनुपालन किए जाने वाले विस्‍तृत दिशानिर्देश :
  1. चुनाव से संबंधित हर गतिविधि के दौरान प्रत्‍येक व्‍यक्ति को मास्‍क पहनना होगा।
  2. चुनाव के लिए उपयोग हो रहे हॉल/कमरे/परिसर में प्रवेश के समय

· सभी व्‍यक्तियों की थर्मल स्‍कैनिंग की जाएंगी।

· सभी स्‍थानों पर सैनिटाइजर उपलब्‍ध कराया जाएगा।

  1. राज्‍य सरकार और गृह मंत्रालय द्वारा जारी मौजूदा कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन किया जाए।
  1. केरल के मुख्‍य सचिव को निर्देश दिया गया है कि वे चुनाव का प्रबंध करते समय कोविड-19 नियंत्रण उपायों के तहत जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए राज्‍य के वरिष्‍ठ अधिकारी को नियुक्त करें।
  2. इसके अलावा आयोग ने केरल के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी को इन चुनावों के लिए पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्‍त किया है।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/जीआरएस



(Release ID: 1705496) Visitor Counter : 244