निर्वाचन आयोग

असम, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए राष्‍ट्रीय और राज्‍यस्‍तरीय राजनीतिक दलों को प्रसारण/टेलीकास्‍ट के समय का आवंटन

Posted On: 09 MAR 2021 4:17PM by PIB Delhi

कोविड-19 महामारी के जारी रहने की पृष्‍ठभूमि में गैर-संपर्क अभियान की बढ़ती प्रासंगिकता को ध्‍यान में रखते हुए भारत के चुनाव आयोग ने प्रसार भारती कॉरपोरेशन के साथ विचार-विमर्श कर फैसला किया है कि 2021 में असम, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के पहले सभी राष्‍ट्रीय और मान्‍यता प्राप्‍त राज्यस्‍तरीय दलों को दूरदर्शन और आल इंडिया रेडियो पर प्रसारण/टेलीकास्‍ट का दोगुना समय आवंटित किया जाए।

असम, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राष्‍ट्रीय/राज्‍यस्‍तरीय राजनीतिक दलों को प्रसारण/टेलीकास्‍ट समय के आवंटन के संबंध में आयोग के आदेश संख्‍या 437/टीएएलए/1/2021, दिनांक 9 मार्च, 2021 की एक प्रति आम जनता की जानकारी के लिए संलग्‍न है।

 

पत्र की प्रति देखने के लिए यहां क्लिक करें  

***

एमजी/एएम/एसएम/वीके

 


(Release ID: 1703534) Visitor Counter : 221