इस्‍पात मंत्रालय

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में धातु और खनन क्षेत्र अहम भूमिका निभा सकते हैं


उद्योग जगत से स्पेशियलिटी इस्पात के लिएपीएलआई स्कीम का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए उन्होंने देश में एक नया मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम विकसित करने का आह्वान किया

Posted On: 24 FEB 2021 2:43PM by PIB Delhi

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री श्रीधर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि धातु और खनन क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत केनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । 58 वें राष्ट्रीयधातुविज्ञान दिवस और भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम) की 74 वीं वार्षिकतकनीकी बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह एक जीवंत और बढ़ता हुआक्षेत्र है एवं यह न केवल इस क्षेत्र के लिए बल्कि अर्थव्यवस्था के लिए भीविकास की अपार संभावनाओं और वायदा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001P9IX.jpg

आत्मनिर्भर भारत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा किइसका मतलब एक अलग थलग भारत का न होना है। आत्मनिर्भर भारत भव्य, जीवंतभारत की परिकल्पना करता है जो न केवल अपनी आवश्यकताओं को पूरा करता हैबल्कि वसुधैव कुटुम्बुकम की सच्ची भावना से वैश्विक समुदाय की अपेक्षाओं कोभी पूरा करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के मंदिर से माननीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने धन रचनाकारों के महत्व के बारे में बातकी। "यदि उद्योग, सरकार और शिक्षा जगत सभी हमारे समाज और राष्ट्र कीबेहतरी के लिए मिलकर काम करें तो हम निश्चित रूप से एक आत्मनिर्भर भारत कीदृष्टि को साकार कर सकते हैं।"

श्री प्रधान ने कहा कि सरकार द्वारा स्पेशियलिटी स्टील के लिएप्रोडक्शन लिंक्ड स्कीम (पीएलआई) की घोषणा की गई है और स्वदेशी उत्पादन कोबढ़ावा देने के लिए यह इस क्षेत्र में एक बड़ा सुधार है । उद्योग जगत कोइस पथ प्रवर्तक पहल का पूरा लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करते हुए मंत्रीमहोदय ने देश में एक नया विनिर्माण पारितंत्र विकसित करने का आह्वान किया ।

उन्होंने कहा कि देश खनिज संसाधनों से भरपूर है । उन्होंनेकहा कि सरकार का साफ कहना है कि देश के प्राकृतिक संसाधन उसके नागरिकों केहैं । "इस प्रकार हमने प्राकृतिक संसाधनों के आवंटन के लिए एक पारदर्शी वजवाबदेह तंत्र अपनाया।

श्री प्रधान ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बाहर आते हुए हमधीरे-धीरे अधिक आशाजनक समय की ओर बढ़ रहे हैं । बीता साल हमारे दृढ़ निश्चयऔर देश सामूहिक प्रयासों से क्या कर सकता है इसकी परीक्षा थी । उन्होंनेकहा कि महामारी से निपटने और गरीबों के कल्याण को सुनिश्चित करने का ध्यानरखा जाता है, माननीय प्रधानमंत्री ने एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण काआह्वान किया।

बजट 2021 को पथ प्रवर्तक, प्रगतिशील और विकास के लिए सहायकबताते हुए श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह भविष्य के लिए बुनियादीढांचे के निर्माण पर अभूतपूर्व ध्यान देता है। उन्होंने कहा कि इससेनिश्चित रूप से स्टील की मांग बढ़ेगी । रेलवे, रोडवेज तथा पेट्रोलियम एवंप्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश, जिनमें धातुओं की मांग कोप्रेरित करने की क्षमता है, ने हर ओर एक स्वस्थ वृद्धि देखी है।

मंत्री महोदय ने कहा कि उन्नत स्टील्स और अलॉय के क्षेत्रों में बौद्धिकसंपदा और प्रौद्योगिकी विकसित करने की जरूरत है, ताकि महत्वपूर्णआवश्यकताएं स्वदेश में पूरी हों और निर्यात में हमारे भविष्य का विस्तार हो। उन्होंने कहा कि बौद्धिक संपदा और प्रौद्योगिकियों के सृजन में अनुसंधानएवं विकास प्रतिष्ठानों और अकादमिक संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण है। "हम धातुकर्म, इंजीनियरिंग और इस्पात क्षेत्र के लिए मानव संसाधन के विकासके लिए विश्व स्तरीय सुविधा बनाने के लिए भी काम कर रहे हैं। आईआईटी मेंउत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दे दी गई है। लौह और इस्पातक्षेत्र में राष्ट्रीय महत्व की संयुक्त सहयोगी अनुसंधान परियोजनाओं कोबढ़ावा देने के लिए भारत के इस्पात अनुसंधान और प्रौद्योगिकी मिशन कीस्थापना की गई है।"

भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम) को प्लेटिनम जुबली के लिए बधाईदेते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत की आजादी सेपहले 1946 में स्थापित एक संस्था आज भी फल-फूल रही है और देश के विकास मेंयोगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि उद्योग, शिक्षा और अनुसंधान एवं विकासके तीन स्तंभों के बीच सहयोग, साझेदारी और तालमेल की उत्कृष्ट भावना पैदाकरके आईआईएम ने धातुविज्ञान के क्षेत्र में भारत की यात्रा में महत्वपूर्णभूमिका निभाई है और राष्ट्र निर्माण में काफी योगदान दिया है। उन्होंनेआईआईएम से तकनीकी कौशल विकसित करने, नवाचार लाने, इस्पात उद्योग में कुशलजनशक्ति विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।उन्होंने "आत्मनिर्भर भारत" में योगदान बढ़ाने के लिए स्वदेशीकरण और नवाचारके लिए मौजूदा रणनीति को बढ़ाने का आग्रह किया।

*****

एमजी /एएम/एबी


(Release ID: 1700510) Visitor Counter : 285