वित्त मंत्रालय
जनवरी 2021 के लिए लगभग 1.20 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व संग्रह
Posted On:
31 JAN 2021 8:33PM by PIB Delhi
जनवरी 2021 में 31.01.2021 को शाम 6 बजे तक का सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,19,847 करोड़ रुपये रहा जिसमें 21,923 करोड़ रुपये सीजीएसटी, 29,014 करोड़ रुपये एसजीएसटी, 60,288 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर संगृहीत 27,424 करोड़ रुपये का संग्रह सहित) आईजीएसटी और 8,622 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर पर संगृहीत 883 करोड़ रुपये) उपकर शामिल हैं। दिसंबर के लिए 31 जनवरी 2021 तक दाखिल किए गए जीएसटीआर-3बी रिटर्न की कुल संख्या 90 लाख है।
सरकार ने नियमित निपटान के तहत सीजीएसटी के लिए 24,531 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 19,371 करोड़ रुपये का निपटान किया है। जनवरी 2021 के महीने में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व सीजीएसटी मद में 46,454 करोड़ रुपये और एसजीएसटी मद में 48,385 करोड़ शामिल हैं।
पिछले पांच महीनों के दौरान जीएसटी राजस्व वसूली के रुझान के अनुरूप जनवरी 2021 के लिए राजस्व पिछले साल के समान महीने में प्राप्त जीएसटी राजस्व से 8 प्रतिशत अधिक है जो अपने आप में 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। महीने के दौरान वस्तुओं के आयात से प्राप्त राजस्व 16 प्रतिशत अधिक रहा और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से प्राप्त राजस्व पिछले साल इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व के मुकाबले 6 प्रतिशत अधिक है।
जनवरी 2021 के दौरान जीएसटी राजस्व जीएसटी के लागू होने बाद सर्वाधिक रहा है और वह पिछले महीने के रिकॉर्ड संग्रह 1.15 लाख करोड़ रुपये को पार करते हुए 1.2 करोड़ रुपये के स्तर को लगभग छू लिया। पिछले चार महीनों के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी राजस्व संग्रह और इस दौरान जीएसटी राजस्व संग्रह में तेजी के रुझान से वैश्विक महामारी के बाद आर्थिक सुधार का स्पष्ट संकेत मिलता है। जीएसटी, आयकर और सीमा शुल्क आईटी प्रणाली सहित विभिन्न स्रोतों से डेटा का उपयोग करते हुए फर्जी बिलिंग पर सख्त निगरानी और प्रभावी कर प्रशासन ने भी पिछले कुछ महीनों के दौरान कर राजस्व संग्रह में लगातार वृद्धि दर्ज करने में योगदान किया है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के पहले चार महीनों के दौरान जीएसटी राजस्व में सालाना आधार पर औसतन 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि वर्ष की पहली छमाही के दौरान यह (-) 24 प्रतिशत रही थी।
1. नीचे दी गई तालिका चालू वर्ष के दौरान मासिक सकल जीएसटी राजस्व में रुझान को दर्शाती है।
***
एमजी/एएम/एसकेसी
(Release ID: 1695411)
Visitor Counter : 277