राष्ट्रपति सचिवालय
राष्ट्रपति भवन में गार्ड अदला-बदली समारोह इस शनिवार यानी 6 फरवरी से फिर शुरू होगा
Posted On:
04 FEB 2021 9:21PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति भवन में होने वाला गार्ड अदला-बदली समारोह कोविड-19 के कारण मार्च, 2020 में बंद कर दिया गया था। यह समारोह इस शनिवार यानी 6 फरवरी, 2021 से फिर शुरू हो रहा है।
यह समारोह हर शनिवार (सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) निम्नलिखित समय-सारणी के अनुसार आयोजित किया जाएगा:-
- 6 फरवरी, 2021 से 14 मार्च, 2021 तक – प्रात: 0940 से 1040 बजे तक
- 15 मार्च, 2021 से 13 नवम्बर, 2021 तक – प्रात: 0740 से 0840 बजे तक
- 14 नवम्बर, 2021 से 13 मार्च, 2022 तक – प्रात: 0940 से 1040 बजे तक
हर शनिवार अधिकतम 100 व्यक्तियों को पूर्व बुकिंग कराने पर यह समारोह देखने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में वेबसाइट https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/. पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
***
एमजी/एएम/आईपीएस/वीके
(Release ID: 1695405)
Visitor Counter : 241