रक्षा मंत्रालय

एचएएल ने एयरो इंडिया 2021 में भारतीय वायुसेना से 70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट के प्रस्ताव के लिए अनुरोध प्राप्त किया

Posted On: 04 FEB 2021 5:13PM by PIB Delhi

बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2021 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने दिनांक 4 फरवरी, 2021 को भारतीय वायुसेना से अपने बेसिक ट्रेनर्स रिक्वायरमेंट के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोज़ल (आरएफपी) प्राप्त किया । आरएफपी 70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट के लिए है, जिसमें 38 और एयरक्राफ्ट का प्रावधान है । यह दस्तावेज डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल संदीप सिंह और रक्षा मंत्रालय के डीजी (अधिग्रहण) श्री वी एल कांठा राव ने एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री आर माधवन को सौंपे हैं ।

यह प्रमाणन प्रोग्राम कंप्लायंस एंड क्वालिटी रिव्यु (पीसीक्यूआर) के निमित्त दिया जाएगा । यह उत्पादन बेंगलुरु और नासिक में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की दो विनिर्माण सुविधाओं में किया जाएगा । आरएफपी एचएएल की पहली उड़ान से छह साल के भीतर आया है जो विमान उद्योग में सबसे कम समय है । ट्रेनर के पास 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री होगी और इसे सेंटर फॉर मिलिट्री एयरक्वालिटी एंड सर्टिफिकेशन (CEMILAC), क्षेत्रीय निदेशक एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस (आरडीएक्यूए), एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम्स टेस्टिंग एस्टेब्लिशमेंट (एएसटीई) जैसी एजेंसियों द्वारा सहायता प्रदान की गई है ।

*****

एमजी/एएम/एबी/एसएस



(Release ID: 1695367) Visitor Counter : 169


Read this release in: English , Urdu , Urdu , Marathi