सूचना और प्रसारण मंत्रालय

जब हम बड़े हो रहे होते हैं, तो हमारे बहुत से कार्य प्रबुद्ध नहीं होते: आईएफएफआई 51 गैर फीचर फिल्‍म ‘कैटडॉग’ की निदेशक अश्मिता गुहा नियोगी


 ‘यह फिल्‍म एक सहोदर संबंध के माध्‍यम से किशोर अवस्‍था के वर्षों के संघर्षों की खोज करती है’ 

      जब हम बड़े हो रहे होते हैं, तो हमारे बहुत से कार्य प्रबुद्ध नहीं होते। एक शिशु ऐसी चीज में लिप्‍त हो सकता है जिसके बारे में शायद उसकी समझ नहीं है। लेकिन बाद के वर्षों में वह इससे अर्थ प्राप्‍त कर सकता है। निदेशक अश्मिता गुहा नियोगी ने कहा कि वह अपनी आईएफएफआई 51 भारतीय पैनोरमा गैर फीचर फिल्मीकैटडॉगमें इस विचार की खोच करती है।

      यह फिल्‍म शनिवार (23 जनवरी, 2021) को गोवा में 51वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह (आईएफएफआई) में दिखाई गई है। गुहा नियोगी ने आज गोवा में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा किशोरावस्‍था की अवधि वह होती है जब एक ऐसी दुनिया होती है जिसे आप जानते हैं और एक ऐसी दुनिया होती है जिसे आप नहीं जानते। यह हमारे जीवन की वह अवधि होती है जब ज्ञात और अज्ञात टकराते हैं। हमारी फिल्‍म एक सहोदर रिश्‍ते के माध्‍यम से इसकी खोच करती है।

      एक भाई और एक बहन अपनी शिक्षिका मां, जिसके पास उनके लिए कोई समय नहीं है, की नजरों से दूर छिपकर अपनी ही बनाई एक काल्‍पनिक दुनिया में रहते हैं। दोनों भाई बहन एक दूसरे का साथ बनाए रखते हैं जब वे किशोरावस्‍था-पूर्व उतार चढ़ावों तथा घर पर बदलती स्थितियों से जूझते हैं। यह प्रदर्शित करती है कि किस तरह ये सहोदर भाई-बहन अपने आस-पास की स्थितियों तथा उनके बीच हो रहे बदलावों के दौरान प्रयास करते हैं और उनका अर्थ निकालते हैं। जब अंततोगत्‍वा उनकी मां को उनकी दुनिया की एक झलक मिलती है तो उनकी दुनिया ढहने के कगार पर आ जाती है। वे दोनों या तो समर्पण कर सकते हैं या प्रतिरोध कर सकते हैं।

      यह पूछे जाने पर कि किस चीज ने उन्‍हें यह फिल्‍म बनाने के लिए प्रेरित किया, गुहा नियोगी ने कहा, ‘उस क्षण मैं ये सोच रही थी कि समाज के नियमों के साथ बड़े होने का क्‍या अर्थ हो सकता है। किसी समाज और परिवार में सभी भूमिकाएं निर्धारित होती हैं। मैं सोच रही थी कि क्‍या हो अगर मैं एक ऐसे स्‍थान का सृजन करूं जहां इनमें से किसी परिभाषा या नियम का वजूद न हो? आप लोगों की पहचान उनकी यौनिक पहचान के माध्‍यम से करते हैं। एक भाई और एक बहन का संबंध मेरे लिए समाज द्वारा थोपे गए नियमों को तोड़ने के इस विचार पर काम करने का एक सटीक माध्‍यम बन गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/1YR4M.jpg

      गुहा नियोगी ने यह भी कहा कि मेरा यह पूरा विश्‍वास है कि हम में से बहुत से लोगों ने अपने जीवन में इस तरह की चीजों का अनुभव किया है या करते हैं। लेकिन यह अपने साथ लेकर चलते रहने वाले सबसे कठिन अनुभवों में से एक है। यह ऐसी चीज है जिसे जो अक्‍सर दबा दी जाती है।

      यह पूछे जाने पर कि क्‍या बाल कलाकारों की मासूमियत को खत्‍म कर दिया गया है, गुहा नियोगी ने जवाब दिया यह एक सचेत कार्य था।उन्‍होंने टिप्‍पणी की, ‘ऐसी बात करने से क्‍या शरमाना, जो निश्चित रूप से होता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/2CZNQ.jpg

फिल्‍म का नाम एक कार्टून फिल्‍म से प्रेरित है जहां शरीर के एक छोर पर एक बिल्‍ली का चेहरा है त‍था दूसरे छोर पर कुत्‍ते से मिलता जुलता चेहरा है। उन्‍होंने कहा इस फिल्‍म में मैने यह दिखाने की कोशिश की कि दो अलग अलग अस्तित्‍व एक दूसरे से जुड़ जाते हैं।

भारतीय पैनोरमा गैर फीचर फिल्‍म का निर्माण भारतीय फिल्‍म एवं टेलीविजन संस्‍थान (एफटीआईआई) द्वारा किया गया है। यह निदेशक की डिप्‍लोमा फिल्‍म है जिन्‍होंने एफटीआईआई से स्‍नातक किया है।

 

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एमबी


(Release ID: 1691878) Visitor Counter : 370